प्रजापति, शर्मा, सुनीता पटैल और जालम सिंह निर्वाचित 💥💥
💫निकले विजय जूलूस, कहीं खुशी, कहीं गम💫
नरसिहपुर। नरसिहपुर जिले की चार विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव, नरसिहपुर, तेंदूखेड़ा, गाडावारा में से तीन पर कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। वहीं नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जालम सिंग पटैल को जीत मिली। जिले की तेन्दूखेडा, गाडरवारा एंव गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशियों एंव नरसिहपुर से भाजपा के प्रत्याशी को जीत हासिल हुई। गोटेगंाव से पूर्व मंत्री एंव कांग्रेस प्रत्याशी एनपी प्रजापति ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के कैलाश जाटव को करीब 12600, तेन्दूखेड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा ने भाजपा के विश्वनाथ सिंह पटेल मुलाम भैया को 8640 एंव गाडरवारा की कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता पटैल ने भाजपा उम्मीदवार गौतम पटैल को लगभग 15000 मतों से पराजित किया। वहीं जिला मुख्यालय की नरसिहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एंव प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री जालम सिंह पटैल ने कांग्रेस प्रत्याशी लाखन सिंह पटैल को करीब 14993 मतों से पराजित किया। जानकारी अनुसार गोटेगांव में एनपी प्रजापति को 79289, कैलाश जाटव को 66706, तेन्दूखेडा में संजय शर्मा को 70127 एवं विश्वनाथ सिंह पटैल को 61484 व नरसिहपुर में जालम सिह पटैल को 86352 व लाखन सिह को 71359 मत हासिल हुए।