Home मध्यप्रदेश विधायक श्री पटैल द्वारा हितग्राहियों को स्वरोजगार के लिए ऋण स्वीकृति पत्र...

विधायक श्री पटैल द्वारा हितग्राहियों को स्वरोजगार के लिए ऋण स्वीकृति पत्र वितरित, जिले के 6883 हितग्राहियों को दिया गया 84.98 करोड़ रूपये का हितलाभ, रोजगार दिवस के कार्यक्रम का आयोजन…..

स्वरोजगार/ रोजगार दिवस के अवसर पर जिले में 6883 हितग्राहियों को 84 करोड़ 98 लाख 14 हजार रूपये के ऋण वितरण

51
0

नरसिंहपुर, स्वरोजगार/ रोजगार दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन विधायक श्री जालम सिंह पटैल के मुख्य आतिथ्य में स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय- पीजी कॉलेज नरसिंहपुर के ऑडिटोरियम में गुरूवार को किया गया। कार्यक्रम में विधायक श्री पटैल ने हितग्राहियों को शासन की योजनाओं के अंतर्गत स्वरोजगार के लिए ऋण वितरण/ स्वीकृति पत्र सांकेतिक रूप से प्रदान किये। स्वरोजगार/ रोजगार दिवस पर जिले के 6883 हितग्राहियों को 84 करोड़ 98 लाख 14 हजार रूपये के हितलाभ वितरित किये गये। उन्हें ऋण वितरण/ स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से हितग्राहियों को चैक, प्रमाण पत्र आदि देकर लाभांवित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक श्री पटैल व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता ठाकुर द्वारा कन्या पूजन व दीप प्रज्जवलन से किया गया।

         इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री दीपक कुमार वैद्य, अन्य जनप्रतिनिधि, बैंकर्स, अधिकारी और हितग्राही मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री संजय चौबे ने किया।

         कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री पटैल ने शासन की स्वरोजगार मूलक योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की मंशा है कि उत्पादकता बढ़ाने के लिए लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जाये। लोग न केवल स्वयं रोजगार से जुड़ें, बल्कि अन्य लोगों को भी रोजगार दें। इसके लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण एवं शहरी आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना आदि महत्वाकांक्षी योजनायें संचालित की जा रही हैं। नौजवानों को इन योजनाओं का लाभ लेना चाहिये।

       स्वरोजगार/ रोजगार दिवस के अवसर पर जिले में 6883 हितग्राहियों को 84 करोड़ 98 लाख 14 हजार रूपये के ऋण वितरण/ स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। इसमें से ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत दीनदयाल अंत्योदय योजना के 103 हितग्राहियों को 271.95 लाख रूपये, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के 9 हितग्राहियों को 0.90 लाख रूपये, जिला शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के प्रथम चरण के 1536 हितग्राहियों को 153.60 लाख रूपये, द्वितीय चरण के 970 हितग्राहियों को 194 लाख रूपये व तृतीय चरण के 55 हितग्राहियों को 27.50 लाख रूपये, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन स्वरोजगार के 153 हितग्राहियों को 252.15 लाख रूपये व एसएचजी बैंक लिंकेज के 55 हितग्राहियों को 84.15 लाख रूपये, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के 35 हितग्राहियों को 367.74 लाख रूपये, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म योजना, खाद्य उद्यम उन्नयन योजना व एक जिला- एक उत्पाद के 10 हितग्राहियों को 205.13 लाख रूपये, पशु पालन विभाग के अंतर्गत 10 प्लस एक बकरी इकाई प्रदाय योजना के 4 हितग्राहियों को 1.40 लाख रूपये व आचार्य विद्या‍सागर गौसंवर्धन योजना के 11 हितग्राहियों को 24.03 लाख रूपये, मत्स्य विभाग की केसीसी योजना के 64 हितग्राहियों को 23.15 लाख रूपये,

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अंतर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के 89 हितग्राहियों को 1006.44 लाख रूपये व मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के 218 हितग्राहियों को 1287.77 लाख रूपये, संस्थागत वित्त के अंतर्गत प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 3445 हितग्राहियों को 4818 लाख रूपये, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अंतर्गत डेयरी मध्यकालीन ऋण के एक हितग्राही को 3.96 लाख रूपये, केसीसी योजना के 13 हितग्राहियों को 11.31 लाख रूपये, पशु पालन केसीसी के 6 हितग्राहियों को 1.41 लाख रूपये, आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना के 2 हितग्राहियों को 11.40 लाख रूपये व टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के 2 हितग्राहियों को 1.80 लाख रूपये और जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के अंतर्गत संत रविदास स्वरोजगार योजना के 10 हितग्राहियों को 22.90 लाख रूपये एवं डॉ. भीमराव आर्थिक कल्याण योजना के 3 हितग्राहियों को 2.24 लाख रूपये के ऋण वितरण/ स्वीकृति पत्र वितरित किये गये।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के उदबोधन का हुआ सीधा प्रसारण

         इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में उज्जैन जिले में स्वरोजगार/ रोजगार दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान के उदबोधन का सीधा प्रसारण नरसिंहपुर के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में किया गया, जिसे मौजूद लोगों ने देखा व सुना।

8 कम्पनियों द्वारा 182 युवाओं का प्रारंभिक चयन

         पीजी कॉलेज परिसर में 8 कम्पनियों द्वारा स्टाल लगाये गये। इन कम्पनियों ने विभिन्न पदों के लिए जिले के 182 युवाओं का प्रारंभिक चयन किया। इस मौके पर जिले के  327 बेरोजगार युवक- युवतियों द्वारा अपना पंजीयन कराया गया था। यहां वर्धमान यार्न मण्डीदीप, नवभारत फर्टिलाइजर, नवकिसान बायो प्लांटेक, शिव शक्ति बायोटेक जबलपुर, केवीके कृषि अभियांत्रिकी, रिलायंस निपोन, एलआईसी इंडिया एवं एसआईएस अनूपपुर ने अपने स्टाल लगाये। इन कंपनियों ने मशीन ऑपरेटर, सेल्स ऑफिसर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, ट्रेनी, एजेंट एवं सुरक्षा जवान के पद के लिये चयन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here