Home डिवाइस वॉट्सएप पर ही मिल जाएंगी ताजी खबरें, News letter Tool के साथ...

वॉट्सएप पर ही मिल जाएंगी ताजी खबरें, News letter Tool के साथ जल्द होगा पेश….

इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सएप कथित तौर पर एक नए प्राइवेट न्यूज लेटर फीचर पर काम कर रहा है,

29
0

इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सएप कथित तौर पर एक नए प्राइवेट न्यूज लेटर फीचर पर काम कर रहा है, जिसके सहारे से इन्फॉर्मेशन को ब्रॉडकास्ट किया जा सकेगा. वॉट्सऐप के वे यूजर जो न्यूज के लिए अलग- अलग वेबसाइट पर विजिट करने से लेकर अलग- अलग ऐप्स डाउनलोड करते हैं, उनके लिए एक बड़ी परेशानी का समाधान होने जा रहा है.

इस नए फीचर की जानकारी wabetainfo.com ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में दी है. बता दें कि यह वेबसाइट वॉट्सएप की सभी एक्टिविटी को ट्रैक करती है.wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस बात का कन्फर्मेशन नहीं है कि आने वाले फीचर को Newsletter ही कहा जाएगा, लेकिन जब तक फीचर के नाम की पुष्टि नहीं हो जाती है तो हम इसे इस नाम से पुकार सकते हैं.

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वॉट्सऐप का नया टूल स्टेटस पेज पर एक ऑप्शनल सेक्शन के साथ पेश हो सकता है. यह प्राइवेट चैट से पूरी तरह अलग रखा जाएगा. नए टूल के साथ यूजर को प्राइवेट मैसेजिंग में एंड-टू-एंड इन्क्रिप्शन में भी कोई बाधा नहीं आएगी. यानी नए टूल को यूजर के पूरे कंट्रोल के साथ पेश किया जाएगा.

पिछले कुछ सालों में वॉट्सएप ने सभी यूजर्स के लिए अपने प्लेटफार्म और अधिक उपयोगी बनाने के लिए प्लेटफ़ॉर्म में नई सुविधाओं को डेवलप करना और जोड़ना शुरू किया है. इन्हीं में वॉट्सएप की फोटो और वीडियो शेयरिंग लिमिट भी शामिल है. कुछ समय पहले तक वॉट्सएप पर 30 से ज्यादा फोटो या वीडियो सेंड नहीं हो पाती थी, जिसकी वजह से लोग सभी फोटो भी शेयर नहीं करते थे. केवल कुछ चुनिंदा फोटो ही अपने दोस्तों को भेजते थे, लेकिन अब वॉट्सएप 100 से अधिक तस्वीरें और वीडियो सेंड की सुविधा दे रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here