रायपुर :- दिवाली को आने में अभी महीनों हैं, लेकिन अभी से सराफा बाजार गुलजार हो गया है. गुरुवार को स्थानीय सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 60800 रुपए प्रति 10 ग्राम को छू लिया. वहीं चांदी की भी कीमत प्रति किलो 71,666 रुपए तक पहुंच गई. कल की ऊंचाई छूने के बाद आज सोने की कीमत में हजार रुपए की गिरावट आई है.
इंटरनेशनल मार्केट में बुलियन मार्केट में आई कीमतों में उछाल के चलते घरेलू बाजारों में भी तेजी देखी जा रही है. दिल्ली से लेकर रायपुर तक सराफा बाजार गुलजार नजर आ रहे हैं. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले मजबूत होकर 1,956 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. चांदी भी तेजी के साथ 24.15 डॉलर प्रति औंस पर थी. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि आगे के दिशा के लिए कारोबारी आज यूरोपीय केन्द्रीय बैंक और बैंक ऑफ इंग्लैंड के नीतिगत फैसलों पर ध्यान केंद्रित करेंगे.
बाजार विश्लेषकों का मानना है कि भारत, चीन सहित दुनिया भर के केंद्रीय बैंक लगातार सोने की खरीदारी कर रहे हैं. इसके अलावा वैश्विक मंदी की आशंका और गिरते शेयर बाजारों के चलते निवेशक सोने में निवेश को तरजीह देते हैं, जिसकी वजह से देश में आभूषण की मांग फिर से तेज हो रही है. वहीं गोल्ड ईटीएफ में निवेश तेजी से बढ़ रहा है. ऊंची मुद्रास्फीति और सुस्त आर्थिक वृद्धि से सोने की कीमतों में मजबूती आई है.