करनाल :- रामनगर के वाल्मीकि बस्ती से डीजे बंद करवाने पहुंची पुलिस विभाग की 112 की टीम पर पत्थरबाजी करने का मामला सामने आया है. डीजे बंद करवाने पहुंची पुलिस पर लोगों ने आक्रोश में आकर पुलिस पर हमला कर दिया और मौके से फरारा हो गए. हमले में एक पुलिसकर्मी की घायल है. जिसके बाद इलाके में पुलिस फोर्स तैनात किया गया. पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
रामनगर स्थित वाल्मीकि बस्ती में एक बच्चे के जन्मदिवस के अवसर पर डीजे बजाया जा रहा था. घायल कांस्टेबल सतपाल सिंह के मुताबिक उन्हें सूचना दी गई की वाल्मीकि बस्ती में डीजे बंद नहीं किया जा रहा है. शिकायत के आधार पुलिस इलाके में पहुंच कर डीजे बंद करने को कहा. इस दौरान डीजे पर नाच रहे लोग आक्रोश में आकर बहस करने लगे और मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद लोगों ने घरों के छत से ईट, पत्थर बरसाने लगे. पत्थरबाजी के दौरान हैड कांस्टेबल को नाक पर नोट आई वहीं गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया गया है. बता दें कि हमले में पुलिस कर्मी सतपाल सिंह, राम सिंह और बलराम को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं तहत अपराध दर्ज किया है. वहीं फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.