हमसफर एक्सप्रेस में चोरी की वारदात का मामला सामने आया है. जहां चोरों ने एक महिला का पर्स पार कर दिया. जिसमें 51 हजार का मोबाइल और नगदी रकम थी. हालांकि, पीड़िता की शिकायत के बाद आरपीएफ ने चोर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही चोरी किए गए पर्स को बरामद किया.
एक यात्री ने आरपीएफ को जानकारी दी कि, ट्रेन संख्या 20917 हमसफ़र एक्सप्रेस में अपने परिवार के साथ नागपुर से भुवनेश्वर तक यात्रा कर रहे थे. इस दौरान ट्रेन गोंदिया स्टेशन आने के पहले आउटर सिग्नल के पास सुबह लगभग 5 बजे चोर ने उनके माताजी के पास रखे एक लेडी पर्स जिसमें 51 हजार रुपये के दो स्मार्टफोन और 2000 रुपये नकद सहित अन्य सामान चुरा लिया. इसके बाद वह ट्रेन से नीचे उतर गया.
वहीं पीड़ित की शिकायत पर आरपीएफ ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की. इसी क्रम में मुखबिर से सूचना मिलने के बाद जय प्रवीण भालाधरे उर्फ दद्दू प्रवीण भालाधरे नाम के एक चोर को यात्री के चुराए हुए सामान के साथ गिरफ्तार किया गया. साथ उसके पास से चोरी किए गए सामान भी बरामद कर लिया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.