मुरादाबाद :- आज कई जगहों पर धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का काम चल रहा है. लोगों की मानसिकता अब संकीर्ण होती जा रही है. एक-दूसरे समुदाय के प्रति घृणा देखेने को मिल रही है. कहीं दलितों को मंदिर पर प्रवेश पर पिटाई की जा रही है, तो कहीं मुस्लिमों को धर्मिक नारे नहीं लगाने पर पिटाई की जा रही है. एक ऐसा ही शर्मनाक मामला यूपी के मुरादाबाद से सामने आया है.
पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी में सफर कर रहे पीतल कारोबारी पर आठ-दस लोगों ने हमला कर दिया. आरोप है कि आरोपियों ने कारोबारी की दाढ़ी खींची और उनसे धार्मिक नारे लिए लगवाए. इसके बाद मुरादाबाद आउटर पर उन्हें धक्का दे दिया. शुक्रवार रात पीड़ित ने जीआरपी ने थाने में तहरीर दी है. कटघर के पीरजादा निवासी आसिम हुसैन ने बताया कि बृहस्पतिवार रात वह दिल्ली से मुरादाबाद के लिए ट्रेन में सवार हुए थे. ट्रेन हापुड़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी कि कुछ लोग बोगी में घुस आए. उन्होंने आसिम हसैन को घेर लिया और भक्का-मुक्की कर कपड़े फाड़ दिए.
विरोध करने पर आरोपी गाली-गलौज करने लगे. मारपीट की. मुरादाबाद आउटर पर उन्हें धक्का मारकर गिरा दिया. कारोबारी का कहना है कि वह फटे कपड़ों में पड़े थे, उनके एक परिचित ने अपने कपड़े दिए. शुक्रवार रात कारोबारी परिजनों और परिचितों के साथ जीआरपी थाने पहुंचे और तहरीर दी.