कानपुर :- उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर लगातार जारी है. ठंड के साथ ही शीतलहर ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. इसी बीच कानपुर में भीषण सर्दी के शिकार कई लोगों ने दम तोड़ दिया. 9 दिनों में 130 लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो गई. कानपुर के साथ ही राजधानी लखनऊ के अस्पतालों में भी हार्ट पेशेंट की संख्या तेजी से बढ़ी है. यहां पिछले साल के मुकाबले आंकड़ा काफी ज्यादा है.
दिल के मरीजों पर भीषण ठंड कहर बरपा रही है. भीषण ठंड की वजह से ऐसे मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसके चलते 9 दिन में करीब 130 लोगों की मौत हार्ट अटैक से हो चुकी है. मामले को लेकर LPS हृदय रोग केंद्र निदेशक डॉ विनय कृष्ण ने कहा कि पोस्ट कोविड इफेक्ट और ठंड का डेडली कॉम्बिनेशन से ऐसा हो रहा है. पहले कभी इतनी मौतें नहीं देखीं गईं.
भारतीय मौसम विभाग ने बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए उत्तरी यूपी में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं पश्चिमी यूपी में रेड अलर्ट जारी किया है. जिनमें पीलीभीत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बरेली और भी अन्य जिले शामिल हैं. जिसको लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.