Home मौसम  छत्तीसगढ़ में 2 डिग्री तक पहुंचा पारा, मौसम विभाग ने जारी किया...

 छत्तीसगढ़ में 2 डिग्री तक पहुंचा पारा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट दिल्ली में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां………

छत्तीसगढ़ में कड़ाके की सर्दी है. न्यूनतम तापमान रात में 2 डिग्री तक पहुंच गया है. राजधानी और एनसीआर के स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ाकर 15 जनवरी के बाद से खोलने के निर्देश दिए गए हैं

55
0

रायपुर :- छत्तीसगढ़ समेत कई राज्य इन दिनों शीतलहर की चपेट में है. मौसम विभाग ने 10 जनवरी तक कड़ाके की ठंड और घने कोहरे पड़ने की आशंका जताई है. वहीं दिल्ली एनसीआर के आसपास के क्षेत्रों में भी घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है, जिसके कारण राजधानी और एनसीआर के स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ाकर 15 जनवरी के बाद से खोलने के निर्देश दिए गए हैं

बिलासपुर समेत उतरी छत्तीसगढ़ में कड़ाके की सर्दी है. न्यूनतम तापमान रात में 2 डिग्री तक पहुंच गया है. उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण छत्तीसगढ़ के कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर, पेंड्रा रोड, कवर्धा, दुर्ग में मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. कई क्षेत्रों मे घना कोहरा पड़ने की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों के इलाकों मे शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड, उत्तरी राजस्थान, बिहार के अलग-अलग इलाकों में भीषण कोहरे की संभावना जताई गई है, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी.

रविवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और उत्तर के कई हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रही. दक्षिण हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश और उत्‍तर मध्‍य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में इसका असर रहा. आज सप्‍ताह की शुरूआत के पहले दिन सोमवार को राजधानी दिल्ली में कोहरे की भीषण स्थिति बनी रही. घने कोहरे के कारण विजीबिलटी का लेवल कम दर्ज किया गया. कई क्षेत्रों में विजबिलटी 15 से 20 मीटर दर्ज किया गया है. सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार फॉग लाइटिंग और डिपर के साथ 10 से 15 किलोमीटर प्रतिघंटा रही.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here