मध्यप्रदेश :- के शिवपुरी जिले में कुछ माह से लगातार सुअरों की मौत हो रही थी। सुआरों में फैली स्वाइन फ्लू की अफवाह पूरे जिले में फैल गई थी। पशु विभाग इस अफवाह को खारिज कर दिया है। विभाग ने सुअरों में फैली इस बीमारी को स्वाइन फीवर करार दिया।
रोजाना दर्जनों सुअरों की मौत हो रही थी। मौत का कारण भी कुछ रोज पूर्व मेडिकल जांच में स्पष्ट हो चुका था। जांच रिपोर्ट में सुअरों की मौत का कारण स्वाइन फ्लू बताया गया था। सुअरों में फैली स्वाइन फ्लू की अफवाह शहर भर फैल गई थी। क्यों कि स्वाइन फ्लू सुअरों से मनुष्य सहित अन्य जानवरों में भी फैल सकता था।
पशु विभाग ने इस अफवाह को खारिज कर दिया है। विभाग ने सुअरों में फैली इस बीमारी को स्वाइन फीवर बताया है। जिससे आमजन को इस बीमारी से कोई खतरा नहीं है। शिवपुरी शहर में अब तक दो हजार से अधिक सुअरों की मौत हो चुकी है। जिला प्रशासन मृत सुअरों को डिस्पोज कराने में जुटा हुआ है। इसके अलावा प्रशासन और पशु विभाग सुअरों को योजनाबद्ध तरीके से मारने की योजना बना रहा है। सोमवार से एनेस्थीसिया लगाकर सुअरों को बेहोश किया जाएगा।