मुंबई:- भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो ने दिसंबर 2023 तक पूरे भारत में अपनी 5जी सेवाओं की घोषणा की है. जियो ने 6 जनवरी को चार और शहरों में अपनी 5G सेवाओं की शुरुआत की. ये शहर हैं ग्वालियर, जबलपुर, लुधियाना और सिलीगुड़ी. इस लॉन्च के साथ अब कुल 75 शहरों और कस्बों में जियो 5G नेटवर्क दे रहा है. भारत में 5G के अक्टूबर लॉन्च के बाद से देश में 5G किन-किन शहरों में मौजूद है
रिलायंस जियो का कहना है कि उन्होंने अभी तक देश के 72 शहरों में अपना ट्रू 5जी नेटवर्क लॉन्च कर दिया है. इन शहरों में ग्वालियर, जबलपुर और लुधियाना तो ऐसे शहर हैं, जहां 5जी टेलीकॉम सेवा शुरू करने वाला जियो एकमात्र ऑपरेटर है. इन शहरों की सूची रिलायंस जियो की वेबसाइट या ऐप पर देखी जा सकती है.
भोपाल और इंदौर सहित सभी प्रमुख शहरों में 5G सेवाएं शुरू करने वाला मध्य प्रदेश का पहला ऑपरेटर बन गया है. मध्य प्रदेश में, 17वें प्रवासी भारतीय दिवस और इंदौर में इन्वेस्ट एमपी – ग्लोबल इन्वेस्टर समिट जैसे महत्वपूर्ण आयोजनों की शुरुआत से ठीक पहले, रोलआउट ने 5G कवरेज का विस्तार किया है.
प्रतिष्ठित कार्यक्रम में प्रतिनिधि अब डेटा स्पीड, अविश्वसनीय रूप से कम विलंबता और 5G नेटवर्क पर जबरदस्त नेटवर्क क्षमता का आनंद ले सकते हैं. लुधियाना में 5G सेवाओं की पेशकश करने वाला एकमात्र ऑपरेटर है, जिसने पंजाब में हाल ही में पेश किए गए True 5G कवरेज को काफी बढ़ाया है.
रिलायंस जियो का कहना है कि जिन शहरों में जियो की 5जी सेवा लॉन्च हो गई है, वहां अभी जियो के सिम यूज करने वालों को यह सर्विस मिल सकती है. जियो के यूजर्स को ‘जियो वेलकम ऑफर’ के तहत आमंत्रित किया जाएगा. इन शहरों के जियो यूजर्स को 6 जनवरी से बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस+ स्पीड और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा.