लखनऊ:- योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद से ही जगहों के नाम बदलने का सिलसिला जारी है. यूपी में कई जगहों के नाम बदले जा चुके हैं. इसी क्रम में एक बार फिर योगी सरकार नाम बदलने की तैयारी में है. इस बार अब बस अड्डों के नाम बदलने की सरकार योजना बना रही है.
लखनऊ की तर्ज़ पर बस अड्डों के नाम भी बदले जाएंगे. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और महापुरुषों के नाम होंगे. जिसकी तैयारियों लगभग पूरी हो चुकी है. नामकरण करने का अंतिम निर्णय शासन स्तर पर होगा. प्रमुख सचिव परिवहन ने इसे लेकर एक पत्र भी लिखा था.
लखनऊ में जल्द 4 बस अड्डों के नाम बदले जाएंगे. जिसमें चारबाग़ बस अड्डे का नाम पंडित राम प्रसाद बिस्मिल और केसरबाग बेग़म हज़रत महल पार्क कहलाएगा. इसके अलावा आलमबाग बस अड्डे का वीरांगना उदा देवी नाम होगा. अवध बस अड्डा ठाकुर रोशन सिंह नाम से जाना जाएगा.