जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर- प्रशासन की लापरवाही से पनप रहे है गुंड़े जो अपना आपा खो चुके है जिनको कोइ भी किसी प्रकार का व्यापार को छोड़कर मिड़िया व सुचना या मिड़िया का बहाना लगाकर दे रहें है धमकी इसी प्रकार एक व्यक्ति जिसका नाम मुहम्मद इल्यास इराकी बताया गया है जो की बड़ा शरारती व असामाजिक तत्व जैसे कृत्य करते चला आ रहा है पूर्व में एक गिट्टी खदान में जाकर फोटो खिचनें लगा एवं वहां के गिट्टी खदान के कर्मचारियों से लिज के संबंध में पूछनें लगा और बोला की मुझे बीस हजार रूपये दिजिये इसी प्रकार एक समाचार को लेकर एक अधिकारी द्वारा झुठे समाचार छापने को लेकर समाचार पत्र के संवाददाता को नोटिस दिया गया जिस को नोटिस मिला उसको चिन्ता नहीं एक कहावत है की गाय के बच्चा हो और बैला के पेट में र्दद हो उसी कहावत पर मुहम्मद इल्यास पर लागू होती है। नोटिस दिया गया था किसी को इल्यास चिरमिरी निवासी के द्वारा अधिकारी के निवास पर आकर उल-जलुल बाते कहने लगा उसी दर्मियान बैकुण्ठपुर के कुछ पत्रकार जैसे अरूण जैन प्रशान्त मिश्रा और पाण्डे जी व संपादक वशिष्ठ टाइम्स के संपादक भी घटना स्थल पर मौजूद थी इस बात की सूचना थाने में दिया गया थाने से एस आई राजवाड़े के द्वारा अपनें गिरफ्त में लेकर थाने ले गये। जब ऐसे व्यक्ति किसी को अप-शब्दों का उपयोंग व किसी ने निवास में जाकर धमकी देना क्या आतंकी जैसे सवालों पर ?