Home मध्य प्रदेश जिले में धान उपार्जन के लिए 50 खरीदी केन्द्र निर्धारित…….

जिले में धान उपार्जन के लिए 50 खरीदी केन्द्र निर्धारित…….

जिले में धान उपार्जन के लिए 50 खरीदी केन्द्र निर्धारित.......

52
0

नरसिंहपुर, 28 नवम्बर 2022. राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार खरीफ विपणन मौसम 2022- 23 में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी का कार्य 28 नवम्बर 2022 से 16 जनवरी 2023 तक और मोटा अनाज (ज्वार एवं बाजरा) की खरीदी का कार्य एक दिसम्बर 2022 से 31 दिसम्बर 2022 तक पंजीकृत किसानों से किया जायेगा। शासन के निर्देशानुसार जिले में धान एवं मोटा अनाज (ज्वार एवं बाजरा) के उपार्जन कार्य के लिए 50 खरीदी केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने उपार्जन केंद्रों पर नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।

         इस सिलसिले में धान उपार्जन के लिये तहसील नरसिंहपुर के अंतर्गत खरीदी केन्द्र वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था नरसिंहपुर हेतु सीडब्ल्यूसी कठौतिया वेयर हाऊस, वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था लोकीपार हेतु चौकसे वेयर हाउस सिंहपुर, वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था डांगीढाना हेतु नरसिंह एक्सटेंशन वेयर हाऊस खमतरा और प्राथमिक सहकारी समिति नयागांव हेतु नर्मदा वेयर हाऊस मलाह पिपरिया, तहसील करेली के अंतर्गत वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था करेली हेतु अनिल वेयर हाउस लिंगा, सरस्वती ग्राम संगठन लोलरी हेतु श्री मॉ वेयर हाऊस लोलरी, वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था आमगांवबड़ा हेतु नेहा वेयर हाऊस भुगवारा एवं श्री गणेश स्वसहायता समूह जोवा हेतु 3 ए 3 सी मध्यप्रदेश वेयर हाऊसिंग शाखा करेली, तहसील तेंदूखेड़ा के अंतर्गत वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था तेंदूखेड़ा हेतु अमलतास एंड कंपनी रम्पुरा एवं वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था डोभी हेतु हरसिद्धि वेयर हाऊस बिलहेरा, तहसील गोटेगांव के अंतर्गत ग्राम उत्थान समिति गाड़ाघाट हेतु जय मारूति वेयर हाउस सर्रा, वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था गोटेगांव हेतु कृष्णा वेयर हाउस रहली- कमोद, प्राथमिक सहकारी समिति इमलिया हेतु शिवशक्ति वेयर हाउस पिड़रई, प्रगति आजीविका ग्राम संगठन बौछार हेतु श्री शक्ति कार्पोरेशन गुंदरई, सेवा सहकारी समिति मर्या. उमरिया हेतु पदमावति वेयर हाउस लाठगांव- सूकरी, ग्राम उत्थान समिति श्यामनगर हेतु कमल वेयर हाउस कूसीबाड़ा मेन रोड कंजई, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति श्रीनगर हेतु हुकुमचंद वेयर हाउस श्रीनगर, सेवा सहकारी समिति मर्या. बरहटा हेतु जयश्री वेयर हाउस लाठगांव, तहसील सांईखेड़ा के अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था खुरसीपार हेतु स्वामी वेयर हाउस कामती, सेवा सहकारी समिति पीपरपानी हेतु आर. लक्ष्मण वेयर हाउस गरधा, सेवा सहकारी संस्था रमपुरा हेतु आयरा वेयर हाउस सांईखेड़ा केन्द्र- 2, सेवा सहकारी संस्था बनवारी हेतु केशवानंद वेयर हाउस खैरीपाली, सेवा सहकारी संस्था तूमड़ा हेतु जानकी वेयर हाउस सांईखेड़ा, सेवा सहकारी संस्था सासबहू हेतु आयरा वेयर हाउस सांईखेड़ा केन्द्र- 1, नरसिंह फारर्मस क्राप प्रोड्यूसर कम्पनी नरसिंहपुर हेतु अंजली वेयर हाउस नांदनेर एवं वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था पलोहा हेतु दिव्या वेयर हाउस खैरी को खरीदी केन्द्र बनाया गया है।

         इसी तरह तहसील गाडरवारा के अंतर्गत वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था गाडरवारा हेतु कृष्णा वेयर हाऊस गाडरवारा, सहकारी विपणन संस्था मर्या. गाडरवारा हेतु रामानुज वेयर हाउस कामती, ग्राम संगठन जमाड़ा हेतु ओम श्री मां गुर्जर वेयर हाउस जमाड़ा रोड, सेवा सहकारी संस्था आड़ेगांव हेतु रेवाश्री वेयर हाउस सालीचौका, अजासेस संस्था गोटीटोरिया क्रमांक 01 हेतु समिति परिसर चारगांव- गोटीटोरिया, अजासेस संस्था गोटीटोरिया क्रमांक 02 हेतु ग्राम तेंदूखेड़ा, सेवा सहकारी संस्था चीचली हेतु आदिशक्ति वेयर हाउस, सेवा सहकारी समिति छैनाकछार हेतु ग्राम रायपुर, सेवा सहकारी संस्था बाबईकलां क्रमांक- एक हेतु विनायक वेयर हाउस सालीचौका, सेवा सहकारी संस्था बाबईकलां क्रमांक- दो हेतु समिति परिसर इमलिया- पिपरिया, सेवा सहकारी संस्था पचामा केन्द्र हेतु स्वर्णपरी वेयर हाउस, सेवा सहकारी समिति मारेगांव क्रमांक 01 हेतु समिति परिसर मारेगांव, सेवा सहकारी समिति मारेगांव क्रमांक 02 हेतु समिति परिसर बसुरिया, ग्राम संगठन आमगांव छोटा हेतु सिद्धी वेयर हाउस सालीचौका, प्राथमिक सहकारी समिति मर्या. बोहानी हेतु राधारमन वेयर हाउस कौंड़िया, प्राथमिक सहकारी समिति मर्या. चिर्रिया हेतु अनाया वेयर हाऊस चिर्रिया, नारी शक्ति महिला ग्राम संगठन ढाना हेतु समिति परिसर रहमा, सेवा सहकारी संस्था कौंड़िया हेतु रघुवंशी वेयर हाउस कौंड़िया, सेवा सहकारी समिति सूरना हेतु उपमंडी सिहोरा, सेवा सहकारी समिति सहावन हेतु जनकपुर वेयर हाऊस सहावन, वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था करपगांव हेतु गुरूकृपा वेयर हाउस बटेसरा, सेवा सहकारी समिति महगुवांखुर्द हेतु शारदा वेयर हाऊस पिठहेरा एवं सहकारी विपणन संस्था मर्या. खुलरी हेतु जैन वेयर हाऊस अंजसरा को खरीदी केन्द्र बनाया गया है।

      इसी तरह ज्वार/ बाजरा के लिए नरसिंहपुर तहसील के अंतर्गत वृहताकार सेवा सहकारी संस्था नरसिंहपुर के खरीदी केन्द्र के अंतर्गत सीडब्ल्यूसी कठौतिया वेयर हाउस को खरीदी स्थल बनाया गया है।

      इस सिलसिले में नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे उपार्जन केन्द्र की सम्पूर्ण व्यवस्था पर निगरानी रखेंगे। खरीदी केन्द्र पर आने वाली उपज की गुणवत्ता पर सतत पर्यवेक्षण करेंगे। उपार्जन कार्य में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है, तो अपने स्तर पर उसका निराकरण करेंगे। ड्यूटी पर तैनात नोडल अधिकारी/ कर्मचा‍री उपार्जन केन्द्र पर उपार्जन अवधि के दौरान पूरे समय उपस्थित रहेंगे और शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के उपार्जन कार्य को समय सीमा में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here