नरसिंहपुर, 17 नवम्बर 2022. कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना की अध्यक्षता में गुरूवार को सुगर मिल संचालकों के साथ पिराई सत्र 2022- 23 की तैयारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।
सहायक संचालक गन्ना डॉ. अभिषेक दुबे द्वारा विगत तीन वर्षों में सुगर मिलों द्वारा क्रय किये गये गन्ने की जानकारी दी गई। बैठक में गन्ना किसानों को गन्ने का भुगतान समय पर किये जाने के निर्देश कलेक्टर सुश्री बाफना द्वारा संचालकों को दिये गये। उन्होंने कहा कि भुगतान में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। भुगतान से संबंधित गन्ना कृषक अपना आवेदन संबंधित एसडीएम को दे सकते हैं। एसडीएम को प्राप्त इन आवेदनों की प्रति सप्ताह समीक्षा की जायेगी। गन्ना विक्रय के दौरान गन्ना ट्राली जल्दी खाली हो सके, इसके लिए पर्ची/ टोकन सिस्टम को सुदृढ़ बनाया जायेगा। मिलों के यार्ड की परिधि में कृषकों को आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराई जायें। ठंड को दृष्टिगत रखते हुए अलाव की व्यवस्था रहे।
बैठक में उन्होंने मिल संचालकों को निर्देशित करते हुए कहा कि ट्रेक्टर- ट्रालियों में रिफ्लेक्टर अनिवार्य रूप से लगे हों। सड़कों की टर्निंग पर भी रिफ्लेक्टर लगाये जायें। ट्रालियां ओव्हरलोड न हो और ना ही हाईवे पर खड़ी हो। सुगर मिल गेट पर जेसीबी तैयार रहे, ताकि आवागमन किसी भी तरह से अवरूद्ध न हो। जिले के समस्त गुड़ भट्टियों की सूची बनाकर उनका वैरीफिकेशन कराने के निर्देश उन्होंने बैठक में दिये।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री दीपक कुमार वैद्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे और अन्य अधिकारी मौजूद थे।