Home कोरिया कॉग्रेस ने किया सत्ता का दुरूपयोग

कॉग्रेस ने किया सत्ता का दुरूपयोग

कॉग्रेस ने किया सत्ता का दुरूपयोग बैकुण्ठपुर मुख्यालय

84
0

बैकुण्ठपुर मुख्यालय को पूर्व में जिला-कोरिया लिखा जाता रहा हैं। आज विभाजन होने के कारण सम्पादक अपनी कलम से कोरिया को हटाकर बैकुण्ठपुर मुख्यालय लिखा जाने लगाा क्योंकि आदमी स्वंतत्र है विचार अनेक है।
बैकुण्ठपुर चिल्ड्रन पार्क अम्बिकापुर रोड गेज नदी से लगा हुआ है जिसमें मुक्ति धाम भी है। जिसका शुभारम्भ भाजपा सत्ता के समय में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के हाथों उदघाटन किया गया था, तथा उसे उसी समय से ही चिल्ड्रन पार्क नाम जाना जाता था, बच्चों के नाम से ही उस पार्क का नाम चिल्ड्रन पार्क नाम रखा गया था। जिसका आाज पूर्व प्रधान मंत्री स्व0 इंद्रा गांधी व कॉग्रेस का चमकता सितारा था, उसके नाम से इन्द्रा पार्क कर दिया गया। यह आम जनता में चर्चा में है कि भाजपा के शासन में इस पार्क को अटल पार्क क्यों नहीं रखा गया।


क्योंकि विजेपी की सोच व कॉग्रेस की सोच में काफी अन्तर है। जैसे कहा जाता है कि एक तो कमा हुआ खाना और दूसरा कमाकर खाना इस कहावत की सच्चाई आज बैकुण्ठपुर चिल्ड्रन पार्क का नाम परिवर्तन करने से आम जनता के सामने आता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here