बैकुण्ठपुर मुख्यालय में वार्ड नम्बर 03 खुटनपारा में घटिया नाली निर्माण……….
बैकुण्ठपुर खूटनपारा में जो नाली का निर्माण किया गया है, जिसमें कहीं पर भी नाली सीधे तरिके से नही है और नाली आड़ा-तेड़ा है, और रेता का मात्रा नाली में अभी से देखा जा सकता है, और कहा-कही तो नाली अभी से ही टुटने लगी जबकि नाली का
पूर्ण रूप से निर्माण नही हो पाया है। और यह हालत है, और मोहल्ले वालों का कहना है कि नाली में जो रॉड डाला गया है। वह तीन-तीन फूट के फासलो पर किया गया है नाली के नीचे मूरूम व बड़ा गिटटा बिछाया गया है, जबकि सिमेंट के साथ ढलाई होनो चाहिये था। क्योंकि ठेकेदार के द्वारा मोहल्ले वासियों को कहता है कि हमको कमिषन इंजिनियर व सी.एम.ओ. व बाबुओ को दिये बिना हमारा पैसा नही निकलता है, क्योंकि ठेकेदार इतना काबिल और होषियार व्यक्ति है वह अपने परिवारों के नाम से 5 से 6 फरम कागजो पर चला रहा है। हर ऑफिसों में बिल देखे जा सकते है। कॉग्रेस के षासन काल में उसके द्वारा जमीन खरिदा गया तथा घर बनवाते हुए कार की खरीदी भी की गई। देखा जाये की 4 से 6 लाख के फर्जी बिल जल ससांधन विभाग में पड़ हुए है। अब सोचने की बात है कि कितना निर्माण गुणवक्ता विहिन होगा, जैसे इनके कार्यकलाप समाचार में दर्शाये जा रहे है, तो माना जा सकता है की कार्य कैसा होगा। अब रोड भी ऐसे ठेकेदारोें को बनाना है जो कि उदाहरण में वार्ड क्र0 – 12 का रोड निर्माण अभी से ही उखड़ने लगा है, इसी प्रकार खुटनपारा का भी ऐसा ही निर्माण होना है। क्योंकि हमारे बैकुण्ठपुर के नगर पालिका परिषद् सी.एम.ओ. के कार्यकाल में खाली बल्ब जलाकर विकास का उदाहरण दे रहीं है। कार्य का गुणवक्ता नहीं देख रही है। क्योंकि उनके साथ एक फेक न्यूज से संबंध है, क्योंकि उनकी प्रशंसा एक फके न्यूज का सहयोग मिलता रहता है। फेक न्यूज के व्यक्ति को खाली पैसा दिख रहा है और अपना लाभ दिख रहा है। बैकुण्ठपुर में नगरपालिका के कर्मचारियों को जो अच्छे कार्य करते रहे उनको कॉग्रेस अपनी सत्ता व नगर पालिका परिशद् अपनी कलम का दूरूपयोग करके उन कर्मचारियों का निकाला गया। ऐसे नमक हराम व्यक्तियों को रखें हुए है जिनका सुबह से शाम तक कोई काम नही होता है। ऐसे व्यक्ति नगर पालिका बैकुण्ठपुर मे बैठे-बैठे वेतन उठा रहे है।