Home मध्य प्रदेश शतायु एवं वरिष्ठ मतदाताओं को किया गया सम्मानित

शतायु एवं वरिष्ठ मतदाताओं को किया गया सम्मानित

शतायु एवं वरिष्ठ मतदाताओं को किया गया सम्मानित

48
0

नरसिंहपुर, 01 अक्टूबर 2022. एक अक्टूबर 2022 को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वरिष्ठ मतदाता सम्मान समारोह का आयोजन एनआईसी कक्ष नरसिंहपुर में किया गया। समारोह में जिले के 100 साल एवं वरिष्ठ मतदाताओं को राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से सम्मानित किया गया। जिले के 89 शतायु मतदाताओं का सम्मान उनके निवास पर जाकर किया गया।

      इस अवसर पर आयोजित वीसी में नई दिल्ली से मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त श्री अनूप चंद्र पांडेय, भारत निर्वाचन आयोग वर्चुअली शामिल हुये।

      एनआईसी कक्ष नरसिंहपुर में एसडीएम श्री राजेश शाह ने नरसिंहपुर के मतदाता 100 वर्षीय श्रीमती वैजंती पति श्री रम्मू, 90 वर्ष की श्रीमती सुंदर बाई यादव पति श्री छक्की लाल यादव, 89 वर्ष की श्रीमती कमला बाई प्रजापति पति श्री रामचरण, 87 वर्ष के श्री झलकन पिता श्री अमर सिंह और 82 वर्ष के श्री भैरव सिंह पिता श्री मानसिंह को शाल श्रीफल, पुष्पहार व भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किया।

     उल्लेखनीय है कि जिले में विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव में 30, नरसिंहपुर में 17, तेंदूखेड़ा में 11 एवं गाडरवारा में 31 मतदाताओं समेत जिले में कुल 89 ऐसे मतदाता हैं, जो 100 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं, इनका सम्मान एक अक्टूबर को उनके निवास पर जाकर किया गया। जिले में 80 वर्ष से अधिक आयु के 15 हजार 575 मतदाता हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here