बिलासपुर। शनिवार से नवरात्र पर्व का पांचवां दिन शुरू हो जाएगा। इसी दिन शहर के ज्यादातर पंडालों में मां दुर्गा विराजेंगी। ऐसे में शनिवार की शाम से शहर के दुर्गा दर्शन के लिए भीड़ उमड़ने लगेगी। वहीं, सप्तमी की शाम से पूरे जिले से लोग शहर पहुंचेंगे। इससे सड़कों पर भीड़ रहेगी। ऐसे में किसी के तबीयत खराब होने व दुर्घटना होने की आशंका रहती है। स्वास्थ्य विभाग ने ऐसी आपातकालीन स्थिति में बेहतर चिकित्सकीय व्यवस्था दिलाने की तैयारी कर ली है। इसके लिए शहर के सभी प्रमुख दुर्गा पंडाल व चौक में एंबुलेंस अपनी पूरी टीम के साथ तैनात रहेंगी। किसी भी प्रकार की स्वास्थ्यगत समस्या आने पर तत्काल रिस्पांस करते हुए प्रभावित को प्राथमिक उपचार देते हुए समय पर अस्पताल पहुंचाया जाएगा।
सीएमएचओ डा. अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना महामारी पूरी तरह से नियंत्रण में चल रहा है। ऐसे में धूमधाम से पर्व मनाएगा जाएगा। इस दौरान भी उन्होंने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पर्व मनाने की सलाह दी है। साथ ही कहा है कि किसी को भी कोरोना वायरस के लक्षण आते है तो वे तत्काल इसकी जांच कराए।
अस्पताल में भी तैनात रहेगा विशेष स्टाफ
नवरात्र के सप्तमी की शाम से सिम्स, जिला अस्पताल में विशेष चिकित्सकीय स्टाफ तैनात रहेगा। जहां पर वरिष्ठ चिकित्सक भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान किसी भी प्रभावित के पहुंचने पर तत्काल इलाज शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भी अलर्ट मोड में रखा गया है। मां महामाया दर्शन के लिए सप्तमी की रात को बड़ी संख्या में लोग पद यात्रा करके रतनपुर पहुंचेंगे। ऐसे में शारीरिक दिक्कत आने की दशा में केंद्र में तत्काल उपचार की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा रतनपुर महामाया मंदिर में भी विशेष चिकित्सकीय स्टाफ रखा गया है।