Home राजनिति सत्ताधारी भाजपाईयों के ऊपर काॅग्रेंसियों को…………..

सत्ताधारी भाजपाईयों के ऊपर काॅग्रेंसियों को…………..

181
0

स्ट्रांगरूम का कैमरा बन्द, काॅग्रेंिसयों ने मांगा जवाब
जिला-कोरिया में 20 नवम्बर को चुनाव मतदान खत्म होने के बाद तीनों विधानसभा के E.V.M मशीन को बैकुण्ठपुर रामानुज हाई स्कूल में पुलिस की सुरक्षा में स्ट्रांगरूम में रखा गया है, सत्ताधारी भाजपाईयों के ऊपर काॅग्रेंसियों को E.V.M मशीन के साथ गड़बड़ी करने की शंका को लेकर काॅग्रेंसियों नें प्रशासन से शीशी टीवी की मांग कर कैमरा लगवाया है, और स्ट्रांगरूम के बाहर काॅग्रेंसी टेन्ट लगाकर पहरा भी देते हैं। सुत्रों द्वारा बताया जाता है की, 2 दिसंबर को शीशी टीवी कैमरा 4 घण्टों तक बन्द था जिसके कारण काॅग्रेंसियों ने हड़कम्प मचा दिया था, और सुरक्षा में लगी फोर्स के अधिकारीयों से सवाल भी किया, मौके पर भरतपुर सोनहत विधानसभा के काॅग्रेंस प्रत्याशी गुलाब कमरो भी पहुँचे, और उन्होने कैमरा बंद होने की घटना को लेकर प्रशासन से सवाल जवाब किया, गुलाब कमरो का कहना है की कैमरा बन्द होना कुछ साजिश भी हो सकती है, जनरेटर कार्य में लगे एक शख्स ने कैमरा बंद होने की जानकारी फोर्स के अधिकारियों को दी, फोर्स के अधिकारियों ने कई तरह के सफाई भी दिए, रात में गुलाब कमरो ने कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी से मामले को लेकर चर्चा की, दुसरे दिन भरतपुर सोनहत के रिर्टनिंग अधिकारी बैकुण्ठपुर स्ट्रांग रूम पहुंचे और उन्होने सुरक्षा अधिकारियों के साथ साथ पुताई काम मेें लगे लोगों से बात की, बताया जाता है की अभी स्ट्रांगरूम के आस पास पुताई का कार्य किया जा रहा है, जिसमें किसी काम कर रहे मजदुर ने शीशी टीवी बंद कर दिया था, इसी बात को लेकर काॅग्रेंसियों का कहना है की अभी इतनी सुरक्षा लगी है तो पुताई कराने की क्या जरूरत आ पड़ी थी, इसमें संदेह जा रहा है की सत्ताधारियों का चाल है, तरह तरह की चर्चाओं में मुख्य चुनाव आयोग (छ.ग) व जिला निर्वाचन अधिकारी पर भी सवाल उठाया जा रहा है, लोगों का कहना है की पुताई एक बहाना है, जब पुलिस प्रशासन इतना लगा हुआ है तो पुताई कराने का एवं कैमरा बंद करने का अधिकार किसने दिया, सत्ताधारियों की मनसा व विचारधारा पर आम जनता उंगली उठा रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here