मनेंद्रगढ़ नगर पालिका क्षेत्र की समस्याओं को तत्काल दुरुस्त कराए जाने की गई मांग
रवि शर्मा
हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला के भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी मनेंद्रगढ़ श्री यीशै दास के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दे बताया कि आज दिनांक 26/9/2022 को 4 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। उक्त ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है कि आपको ज्ञात होगा कि आपके क्षेत्र मनेंद्रगढ़ नगर पालिका अंतर्गत निम्न प्रकार की जन समस्याएं बनी हुई है जिसे संज्ञान में ले उक्त व्यवस्था को दुरुस्त कराए जाने कृपा करें । जिससे कि वार्ड वासियों को उक्त समस्या का निदान हो सके जो इस प्रकार से हैं 1-मौहारपारा वार्ड क्रमांक 5 में स्थित आर ओ वाटर सेंटर है जो छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत आता है जो आज दिनांक तक बंद पड़ा हुआ जिसका लाभ वार्ड वासियों को नहीं मिल पा रहा है जो अब धीरे-धीरे जर्जर भी हो रहा है । तथा आर ओ वाटर सेंटर के अंदर लगा टाईल्स पत्थर भी उखड़ चुका है तथा वहीं पर स्थित विशालकाय पेड़ है जिससे टकराकर आरओ वाटर सेंटर में लगी छत भी टूट गई है शीशम पेड़ की काट छांट कटिंग कराया जाए जिससे नुकसान हो रहे वाटर सेंटर को बचाया जा सके अतः आपसे नम्र निवेदन है कि उक्त व्यवस्था को दुरुस्त करा सुचारु रुप से संचालित कराए जाने की महान कृपा करें ।
2- मौहारपारा क्रमांक 5 में आरओ वाटर सेंटर के समीप स्थित नाली की साफ सफाई कराई जाए जिसमें काफी गंदगी जमा हो चुकी है जिससे वार्ड में निवासरत वार्ड वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त नाली की साफ सफाई व्यवस्था बहाल कराये जाने कि महान कृपा करें जिससे कि वार्ड वासियों को शुद्ध वातावरण मिल सके।
3- मौहारपारा वार्ड क्र 05 आरओ वाटर सेंटर के सामने स्थित बोरिंग है जिसका पानी बह कर सड़क पर आ जाता है। कारण कि उक्त बोरिंग का चबूतरा उचित रुप से नहीं बनाया गया है।उसे भी मरम्मत कार्य कराये जाने कि महान कृपा करें।
4-आमाखेरवा वार्ड क्रमांक 15 पंखापारा बिजली ऑफिस के नीचे स्थित नाली है। जिसमें चीप पत्थर कहीं लगा है तो कहीं नहीं लगा है। जिस कारण वार्ड में निवासरत वार्ड वासियों को अपने वाहन लाने ले जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है उक्त व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त कराए जाने की महान कृपा करें।