जिला-बलरामपुर विकास-खण्ड रामानुगंज एस.डी.ओ. से प्रभारी कार्यपालन अधिकारी का पद सम्भाल रहे थे, 5 (पॉंच) महिने भी नही हुए कि बिना शासन के अनुमति के करोड़ों की फर्जी बिल लगाकर बाबूओं के सहित और अपने पहचान रिश्तेदारों के नाम पर फर्जी चेक काटा गया। बड़े आर्श्चय की बात है कि, जिला बलरामपुर व विकास-खण्ड रामानुजगंज में कलमकारों के द्वारा आवाज न उठाकर प्रभारी द्वारा सभी कलमकारों को मैनेज कर लिया गया, जिससे उस क्षेत्र लोग आवाज नहीं उठा सके, वशिष्ठ टाइम्स समाचार के द्वारा आवाज उठाया गया उस समाचार को लेकर प्रभारी के द्वारा यह कहा गया कि उपर पैसा देकर प्रभारी बना हॅूं तो पैसा तो अपना निकालना ही पड़ेगा। जिसकी अभी जॉंचपड़ताल चल रही है, कहीं ऐसा न हो की भ्रष्ट प्रभारी को कहीं जेल की यात्रा न करना पड़ जाये।
प्रभारी कार्यपालन अधिकारी संजय ग्रायकर अपने पद से हुए निलम्बित……………..
प्रभारी कार्यपालन अधिकारी संजय ग्रायकर अपने पद से हुए निलम्बित……………..