Home जिला एमसीबी स्वच्छ, सुंदर व सुरक्षित वातावरण में विद्यार्थियों को मिलेगी शिक्षा – गुलाब...

स्वच्छ, सुंदर व सुरक्षित वातावरण में विद्यार्थियों को मिलेगी शिक्षा – गुलाब कमरो

स्वच्छ, सुंदर व सुरक्षित वातावरण में विद्यार्थियों को मिलेगी शिक्षा - गुलाब कमरो

63
0

डी.सी.बघेल

विधायक की पहल पर नवीन शाला भवनों के लिए राज्य सरकार ने किए 85 लाख मंजूर

मनेन्द्रगढ़ (एमसीबी)। अब बच्चो की पढ़ाई में कोई बाधा नहीं होगी।
भरतपुर-सोनहत विधानसभा
क्षेत्र के 1 प्राथमिक और 3 माध्यमिक नवीन शाला भवन के लिए राज्य सरकार
से स्वीकृति मिल
गई है। स्कूल भवन के लिए शासन ने 85 लाख 7 हजार रूपए की प्रशासकीय मंजूरी
प्रदान की गई
है। जल्द ही स्कूल भवन का निर्माण शुरू हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष
राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त
विधायक गुलाब कमरो की पहल पर भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में समग्र
शिक्षा की वार्षिक
कार्ययोजना 2022-23 के तहत भवन विहीन उच्च प्राथमिक शाला के लिए नवीन उच्च प्राथमिक
शाला भवन कार्य निर्माण हेतु शासन की ओर से 85 लाख 7 हजार रूपए की प्रशासकीय मंजूरी
प्रदान की गई है। भरतपुर विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला खाड़ाखोह के लिए 20
लाख 30 हजार के साथ विधानसभा क्षेत्रातर्गत सोनहत विकासखंड में शासकीय मिडिल स्कूल
दसेर, नवाटोला एवं भरहीडीह तीनों विद्यालयों के लिए अलग-अलग 21 लाख 59 हजार रूपए
मंजूर किए गए हैं। विकासखंड सोनहत के शासकीय प्राथमिक शाला भरहीडीह भवन की हालत
काफी जर्जर हो चली थी। इससे यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियो को काफी
परेशानियों का सामना करना
पड़ता था। कुछ समय पहले क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे विधायक से यहां के
ग्रामीणों ने स्कूल के लिए
भवन की मांग की थी। विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए राज्य सरकार
से मांग उठाने
की बात कही थी। स्कूल भवन के लिए राशि मंजूर किए जाने पर विधायक गुलाब कमरो ने
मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पढ़ेगा छत्तीसगढ़ तो
बढ़ेगा छत्तीसगढ़। उन्होंने
कहा कि स्वीकृत राशि से जर्जर हो चुके सरकारी स्कूलों से निजात मिलेगी और
नवीन शाला भवन
में विद्यार्थियों को स्वच्छ, सुंदर व सुरक्षित वातावरण में शिक्षा
मिलेगी। विधायक ने कहा कि
पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की अनदेखी और निजीकरण को बढ़ावा देने के कारण भवन जर्जर होते
चले गए, लेकिन प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व
में कांग्रेस की सरकार
बनने के बाद जनसशक्तिकरण को प्राथमिकता देते हुए स्वास्थ्य और शिक्षा की
दिशा में मिशन मोड
पर कार्य किया गया है। गरीब परिवार के बच्चों को अच्छी अंग्रेजी शिक्षा
देने के लिए स्वामी
आत्मानंद विद्यालय एक अतुलनीय पहल है। विधायक कमरो ने कहा कि समर्पण भावना व
प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here