Home fastival अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह अंतर्गत साक्षरता रैली तथा नवभारत साक्षरता संगोष्ठी का हुआ...

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह अंतर्गत साक्षरता रैली तथा नवभारत साक्षरता संगोष्ठी का हुआ आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह अंतर्गत साक्षरता रैली तथा नवभारत साक्षरता संगोष्ठी का हुआ आयोजन

54
0

रवि शर्मा

कोरिया -जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के जिला परियोजना अधिकारी ने बताया कि सचिवालय राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के निर्देशानुसार 8 सितंबर अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में साक्षरता रैली का आयोजन किया गया। साक्षरता रैली में जिले के महाविद्यालय, हाई एवं हायर सेकेंडरी विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और साक्षरता बैनर, साक्षरता नारों की तख्ती, स्लोगन के साथ नगर का भ्रमण करते हुए साक्षरता के प्रति नगर वासियों को जागरूक किया गया।
उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अंतर्गत 8 से 14 सितंबर तक साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को साक्षरता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में 9 सितम्बर को बैकुण्ठपुर के शा.आ.क.उ.मा. विद्यालय में नवभारत साक्षरता पर आधारित संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यों, व्याख्याताओं, शिक्षकों ने साक्षरता के विविध आयामों से परिचित कराते हुए असाक्षरों को साक्षरता कार्यक्रम से जोड़ने तथा उन्हें साक्षरता की आवश्यकताओं को व्यापक रूप से बताते हुए नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को सफल बनाने के सम्बंध में चर्चा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here