Home खुलासा जल संसाधन विभाग में चार पांच महीनों में करोड़ो की आसामी बनी।

जल संसाधन विभाग में चार पांच महीनों में करोड़ो की आसामी बनी।

जल संसाधन विभाग में चार पांच महिनो में करोणो की आसामी बनी

357
0


जिला बलरामपुर विकास खण्ड रामानुजगंज संभाग क्र0-2 के जल संसाधन विभाग में कार्यापालन अभियंता द्वारा संभाग अधिनिष्थ एवं प्रभारी के द्वारा योजना में करोणो की हेरा-फेरी का मामला सामने आया है, प्रभारी कार्यपालन अभियंता संजय कुमार ग्रायकर योजना के निर्माण कार्य एवं मरम्मत कार्य हेतु प्राप्त रकम पन्द्रह करोड़ अट्ठाइस लाख में से चौदह करोड़ बाइस लाख बावन हजार 745.00 रूपयों का भुगतान विभिन्न योजनाओं के भु-अर्जन के भुगतान में प्रर्शित करते हुए यौरर्स सेल्फ के माध्यम से कर पैसा आहरण कर लिया है, कुछ जानकारी से प्राप्त करते है कि कर्मचारीयों के नाम पर पत्र जारी कर फर्मो को विभिन्न प्रकार के कार्यों जैसा बांध, नहर, का मूरमी करण शोलर लाईट लगाना बैटरी इनवाईटर फरर्नीचर, स्टेशनरी, कम्प्यूटर जॉब वर्क पूर्व में स्वागत गेटों का मरम्मत कार्य स्वीगेट मरम्मत कार्य प्राइवेट वाहनों का किराया कम्प्यूटर क्रय का भुगतान कर संभाग अग्नेस्त अधिकारी कर्मचारियों के नाम पर हस्थ पावती कर भुगतान अनियमिता भ्रष्टाचार कर शासकीय राशि का बन्दरबाट का आरोप लगा है जांच की दिशा भविष्य तय करेगा कि ग्रायकर कितने पाक साफ है। इसकी विस्तार से जानकारी वशिष्ट टाइम्स की टीम पूरी सच्चाई के लिये पुरे दस्तावेजो को खंगाल रही है। किस-किस के नाम से चेक कटा और परिवारों के नाम से कितने चेक कटे ये जांच के पश्चात् मालूम होगा अभी सभी भ्रष्टाचार के आरोप को कहना सही नहीं होगा की जब तक अपने समाचार के माध्यम से पुरे दस्तावेज जांच के पश्चात् प्रकाशित किये जायेगे…….।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here