रवि शर्मा
केल्हारी- वनपरिक्षेत्र केल्हारी में बिना अनुमति जियो कम्पनी द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर वनपरिक्षेत्र में खोदाई कर केबल बिछाया जा रहा है और इसकी जानकारी वनमंडलाधिकारी को भी है लेकिन आज तक संबंधित केबल बिछाने वाले ठेकेदार पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है जिससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सबकुछ साहब की मिलीभगत से हो रहा है इस सम्बंध में कई बार केल्हारी वनपरिक्षेत्राधिकारी रामसागर कुर्रे से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन न तो साहब ऑफिस में मिलते हैं और न ही फोन उठाते हैं बाद में डीएफओ श्री लोकनाथ पटेल को व्हाट्सएप के माध्यम से लगभग एक माह पूर्व सूचना दी गई कि वनपरिक्षेत्र केल्हारी के अंतर्गत ग्राम चनवारीडाँड़ से शिवपुर वनमार्ग में केबल कंपनी द्वारा जेसीबी मशीन से अवैध खोदाई कर कई वृक्षों की जड़ों को नुकसान पहुँचाया जा रहा है तो साहब पत्रकार को ही संबंधित ठेकेदार पर एफआईआर कराने की सलाह देने लगे अब सवाल है कि अगर जंगल की रक्षा का जिम्मा भी पत्रकार उठायेंगे तो विभाग के अधिकारियों की क्या जिम्मेदारी बनती है बहरहाल इन सब के बीच ठेकेदार का काम बिना रोकटोक जारी है और कुछ ही दिनों में ठेकेदार अपना काम खत्म करके चले जायेंगे और जो बेशकीमती वृक्ष व जंगल की जमीन बर्बाद होगी उसका कोई जिम्मेदार नहीं होगा और हो भी क्यों यदि नियमों को ताक में रखकर कुछ पेड़ बर्बाद होते हैं तो हों यदि इस जगह कोई ग्रामीण पेड़ काटे तो इन्हीं अधिकारियों के पास लंबी चौड़ी गाइडलाइन मौजूद है।