छत्तीसगढ़ में वन विभाग में वनमण्डला अधिकारी के पद पर करोणों रूपये का हेरा फेरी करने के बाद भी पैसों की हवस पुरा न होने पर उनके कार्यकाल का इतिहास खोला जाये तो फर्जी बिलो का पिटारा खुल सकता हैं अभी अपने पद से रिटार्यड होने के पश्चात् उनके द्वारा एक नया आयाम चालू किया है जिसमें छत्तीसगढ़ का कोई भी डीविजन अछुता नही है जहां सूचना के अधिकार लगाकर पैसा की मांग की जाती है क्योकि उनको वन विभाग का कार्यो का पुरा अनुभव है कि कहा-कहा प्लस पॉइट मिल सकता है पूर्व वनमण्डला अधिकारी का एक ऑफिस टाइप का कार्यालय खोल कर सूचना के अधिकार का धज्जिया उड़या जा रहा है यह हमारे राज्य सरकार और भारत सरकार को चुनौती दी जा रही है ये पूर्व वनमण्डला अधिकारी पहले चोरी करता था चोरी का पूरा राज मालूम था अब छत्तीसगढ़ में खुले आम डांका डाल रहा है। और राज्य शासन उसको अंधेखा क्यों कर रहा है ? जानकारी लिया तो छत्तीसगढ़ का कोई भी वन विभाग का कार्यालय इससे अछुता नही है। भारत सरकार व राज्य सरकार ऐसे व्यक्ति का पेंशन बंद किया जाये और इसके उपर कार्यवाही किया जाये । विस्तार से जानकारी के लिए सुरपुर वन मण्डला अधिकारी बलरामपुर वनमण्डला अधिकारी के यहा जानकारी प्राप्त हो जायेगी। ये व्यक्ति अपने खाते में पैसा नहीं लेता औरों के खाते में पैसा मगाता है। नही तो कुछ रेन्जर लोग उसके ठिकाने पर पैसा पहुॅंचाते है। इसके आगे की कहानी सबूतो के साथ टीम के द्वारा पूरी जानकारी के साथ उसको आगे प्रकाशन किया जायेगा ———–।