रवि शर्मा
सोनहत- राजस्व भूमि को अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति पर गांव के ही ग्रामीणों ने एक जुट होकर रोक लगाई तो हुआ विवाद अतिक्रमणकारी पर महिलाओं को दी भद्दी भद्दी गाली समेत जान से मारने की धमकी का आरोप तो वही अतिक्रमणकारी ने पूर्व में थाने में शिकायत किया कि मेरे साँथ गाली ग्लोज और जान से मारने की धमकी दी गई है। अब दोनों पक्षो का मामला थाने में है।
पूरा मामला कोरिया जिले के सोनहत थाना क्षेत्र के ग्राम ओरगई का है। अतिक्रमणकारी के खिलाफ शिकायत करने पहुचे ग्रामीण महिला एवं पुरुषों ने बताया कि ओरगई मेन रोड तिराहा में शासकीय भूमि है। जिसे राधेश्याम साहू द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। मकान बनाने के लिए गड्ढे खोड़वाये जा रहे है। हम गांव वालों ने बैठक बुला कर निर्णय लिया है। कि उस शासकीय भूमि पर शासकीय सार्वजनिक निर्माण हो जिसका लाभ सभी को मिले अतिक्रमण कारी को जब हम गांव वालों ने माना किया तो विरोध करते हुए गांव की महिलाओं को भद्दी भद्दी गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि जहा जाना है जाओ मेरा कुछ नही कर सकते हो। जिसकी शिकायत लेकर 20 से 30 महिला पुरुष ग्रामीण थाने पहुचे है। और राधे श्याम अतिक्रमणकारी के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत पत्र दिया है।वही महिलाओं ने बताया कि कहावत है कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वैसे ही राधेश्याम साहू द्वारा पूर्व में ही सोनहत थाना में हमारे खिलाफ गाली ग्लेज करने का आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र प्रस्तुत किया है। हालांकि अब दोनों पक्ष की शिकायत सोनहत थाना में है । और ग्रामीणों ने बताया कि टीआई साहब ने निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया है।