अंबिकापुर। उत्तरी छत्तीसगढ़ पर सीधे राजस्थान की ओर से आ रही पश्चिमोत्तर गर्म हवा से लगातार तापमान में वृद्धि हो रही है। इसके असर से लगातार तीसरे दिन संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर में पारा 40 डिग्री से ऊपर रहा। बुधवार को तो तापमान 41 से ऊपर चला गया। इस बीच मौसम विभाग ने 28 से 30 अप्रैल तक उत्तरी छत्तीसगढ़ में लू चलने की चेतावनी जारी की है। इस दौरान तापमान में भी एक से दो डिग्री की वृद्धि होने की संभावना जताई गई है। किसी ताकतवर पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता नहीं होने के कारण फिलहाल दो से तीन दिनों तक उत्तर छत्तीसगढ़ में गर्मी से राहत के कोई संकेत नहीं हैं। सरगुजा संभाग में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार झारखंड, बिहार और उत्त्तरी छत्तीसगढ़ में अगले 72 घंटे तक पश्चिमी गर्म हवा प्रभावी रहेगी। इसके असर से तीन दिनों तक तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। दिन में कहीं कहीं लू भी चलने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार विदर्भ से तमिलनाडु तक विस्तृत द्रोणिका से नमीयुक्त वायु का प्रवाह दक्षिण छत्तीसगढ़ तक होने के कारण वहां के कुछ क्षेत्रों में लगातार बादलों की सक्रियता और गरज चमक की घटना से दक्षिण छत्तीसगढ़ का तापमान नियंत्रित है। लेकिन उत्तरी छत्तीसगढ़ में उष्ण लहर फिर से प्रभावी है जिससे स्थानीय तापमान में एक से दो डिग्री तक वृद्धि दर्ज की गई है। इधर आज से एक पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी हो रहा है। इसका प्रभाव सरगुजा संभाग में मई के पहले सप्ताह में पड़ने की संभावना है। इस दौरान गर्मी से भी कुछ राहत मिल सकती है।