सुसनेर, आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर-मालवा जिले की जनपद पंचायत सुसनेर के जीरापुर पर स्थित समीपस्थ छोटे से ग्राम गैलाना के गरीब युवक पंचमसिंह यादव की किस्मत रातों रात चमक गई एवं वह एक ही दिन में बेरोजगार से करोड़पति बन गया। हम बात कर रहे हैं नगर से 3 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम गैलाना के युवक पंचमसिंह की जिसने क्रिकेट की टीम बनाने वाले गेम से 2 करोड़ की राशि जीत ली। उक्त 2 करोड़ की राशि में से 60 लाख का टैक्स कटने के बाद युवक को 1.40 करोड़ रुपये मिलेंगे। जिसमें से 1.1 करोड़ खाते में पंचमसिंह के खाते में आ भी गए हैं एवं जल्द ही बाकी 39 लाख भी आने वाले हैं। भाग्यशाली युवक पंचमसिंह यादव एवं उसके परिजनों का उक्त राशि मिलने के बाद खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि वो रातों-रात करोड़पति बन गया है। अब वह अपने परिवार के सारे सपने पूरे करने की कोशिश कर रहा है, जिसमें उसने सबसे पहले उनके लिए कार बुक करवाई है। एवं शीघ्र ही कच्चे मकान को पक्का बनाया जाएगा और अन्य सारे सपने राशि से पूरे किए जाएंगे।
✍ मोबाइल गेम से 2 करोड़ की राशि जीत रातों-रात करोड़पति बन गया …………
किस्मत रातों रात चमक गई