Home राजनिति सरकार बदलाव करने का लाभ काॅग्रेंस को मिल सकता है……

सरकार बदलाव करने का लाभ काॅग्रेंस को मिल सकता है……

275
0

छत्तीसगढ़ विधानसभाओं का आंकड़ा
छत्तीसगढ़ में विधान सभा की 90 सीटों मे से अ.भा.राष्ट्रीय काॅग्रेंस, भारतीय जनता पार्टी एवं क्षेत्रीय जोगी काॅग्रेंस पार्टी व गठबंधन बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी एवं निर्दली चुनाव का अनुमान लगाया जा रहा है की सर्वे के अनुसार 48 से 50 तक काॅग्रेंस का सीट आ सकती है एवं भाजपा की सीटों अनुमान लगाया जाए तो 37 से 38 सीट आ सकती है जिसमें जोगी काॅग्रेंस को 3 सीट और 1 सीट ब.स.पा को मिलने का अनुमान है। तथा 2 सीट निर्दलीय को मिलने का अनुमान है, यह आम जनता के द्वारा सरकार बदलाव करने का लाभ काॅग्रेंस को मिल सकता है। क्योंकि महिलाओं का कहना है की गैस सिलेण्डर का भाव 1050 और दाल व तेल का भाव से उनके रसोईं का बजट बिगड़ रहा है जिससे महिलाओं ने चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और बदलाव लाने का फैसला किया है, अब देखना यह है की बदलाव का लहर कहा तक सफलता लाती है, जबकी चुनाव के दौरान भाजपा के द्वारा धन का बहुत ही ज्यादा उपयोग किया गया जिसमें चुनाव आयोग की निगरानी भी विफल रही, देखने को यह भी मिला की बैकुण्ठपुर विधानसभा में मतदान के दौरान पुलिसकर्मी भी प्रचार करते हुए पकड़ा गया इसी प्रकार और भी नवयुवक सरकारी कर्मचारी भी भाजपा का प्रचार करते हुए पकड़े गए, राज्य चुनाव आयोग द्वारा पोटल वालों को आई.डी दे दिया गया है, जिसका पोटल वालों के द्वारा प्रत्याशीयों से पैसा लेकर उस आई.डी का भरपुर उपयोग किया गया, यह चर्चा का विषय है की पोटल वालों को स्वतंत्र छोड़ा गया तो पोटल के नाम पर अवैद्य करोबार में लिप्त पाइ जा सकते हैं, पोटल वाले प्रशासन के प्रेस वार्ता में व जिला जन संपर्क विभाग में सबसे आगे दिखते हैं, और पैसा वसुलनें में भी सबसे आगे रहते हैं, और शासन भारत सरकार से रजिस्टर्ड पत्रकारों को पिछे छोड़ दिया हैं, आम जनता में चर्चा है की जिनके पास कोई काम न हो वह व्यक्ति पोटल ज्वाईन करले, इन्ही सब कारणों से पत्रकारों की सम्मान खतम हो गया है, जाँच का विषय यह है की पोटल वाले किस आधार पर वसुली करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here