Home मध्यप्रदेश जनकल्याण और सुराज के 20 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कृषि...

जनकल्याण और सुराज के 20 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कृषि विभाग का कार्यक्रम 23 सितम्बर को……..

भोपाल में किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा

173
0

नरसिंहपुर, 22 सितम्बर 2021. जन कल्याण और सुराज के 20 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आतिथ्य में 23 सितम्बर 2021 को दोपहर 3 बजे से मिंटो हाल भोपाल में किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री के उदबोधन का सीधा प्रसारण दूरदर्शन, यूट्यूब, फेसबुक लाइव, वेबकास्ट के माध्यम से किया जायेगा। वेबकास्ट लिंक webcast.gov.in/mp/cmevents के माध्यम से कृषक/ आम नागरिक इस कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे। उक्त कार्यक्रम के दौरान बीज ग्रामों का शुभारंभ, कृषक उत्पाद संगठनों का गठन, कृषि अधोसंरचना निधि के अंतर्गत राशि और मिनीकिट का वितरण किया जाएगा।

         इस सिलसिले में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सौरभ संजय सोनवणे ने कार्यक्रम के सुचारू आयोजन के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। इस संबंध में सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार और सभी विकासखंड के वरिष्ठ कृषि अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। जारी निर्देशों में कहा गया है कि विकासखंड मुख्यालय, ग्राम पंचायत, एफपीओ मुख्यालय पर भी आयोजित कार्यक्रम को देखने एवं सुनने की समुचित व्यवस्था की जाये। साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाये। कोविड- 19 प्रोटोकाल का पालन कराते हुए उक्त कार्यक्रम में कृषकों की सहभागिता सुनिश्चित करायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here