सोनहत- कोरिया जिले के सोनहत विकासखंड में कई ऐसे पंचायत सचिव हैं जिनके द्वारा पंचायत के खातों में हेराफेरी कर जमकर भ्रस्टाचारी की जा रही है ऐसे ही एक पंचायत कुशहा के सचिव हैं उजागिर गुप्ता जी जिनके आलीशान मकान, बोलेरो, ट्रेक्टर को देखकर ये सवाल सहज ही मन में उठता है कि महोदय सिर्फ एक पंचायत के सचिव हैं या फिर कुबेर के खजांची क्योंकि एक मामूली सा वेतन जिसमें एक मध्यवर्गीय आदमी बामुश्किल से अपने परिवार का भरण पोषण करता है अपना मकान तो उसके लिए सपना है गाड़ी घोड़ा तो सपने में भी नहीं आते, पर इन सब से उलट सचिव साहब की बात ही कुछ और है इनके मुख्य सड़क पर बने आलीशान मकान घूमने के लिए चारपहिया वाहन को देखकर यह कहना अतिश्योक्ति नहीं कि साहब एक राजशी ठाट की जिंदगी जी रहे हैं और जो कि ईमानदारी की नौकरी में असम्भव है, तब दो ही बातें हो सकती हैं कि या तो साहब कुबेर के खजाने के खजांची हैं या फिर पंचायत को जमकर निचोड रहे हैं, जाँच की जाए तो सत्य उजागर हो सकता है।
दबंगई के लिए हैं मशहूर सचिव महोदय पंचायत में अपनी दबंगई के लिए भी मशहूर हैं पंचायत के अंदर हर काम इनकी मर्जी से होता है और खिलाफ जाने वाले पर ये अपनी ताकत का भरपूर इस्तेमाल करते हुए प्रताड़ित करते हैं कई मजदूर इनसे पीड़ित हैं कइयों की मजदूरी लंबित है लेकिन इनके रसूख़ के आगे सभी मजबूर हैं कुछ दिनों पूर्व गौठान निर्माण के दौरान एक ग्रामीण पारस राजवाड़े के पट्टे की भूमि से पेड़ कटवा लिया गया और ग्रामीण के विरोध करने पर गन्दी गन्दी गालियां दी गई,इसी तरह कुछ दिनों पूर्व बकरी शेड निर्माण के दौरान रोजगार सहायक के द्वारा मस्टररोल में 34 हाजिरी भरी गई लेकिन महोदय की दबंगई के आगे रोजगार सहायक को 21 हाजिरी काटनी पड़ी जिसके कारण मजदूरों को काफी कष्ट उठाना पड़ा लेकिन महोदय के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई उल्टे रोजगार सहायक को दोषी ठहराया गय
झूठे मुकदमे में फंसाने में हैं माहिर पत्रकार को भी नहीं बख्शा सचिव महोदय पंचायत के अंदर चल रहे भ्रष्टाचार को दबाये रखने का हर संभव प्रयास करते हैं और आदिवासी सरपंच का लाभ उठाकर किसी को फंसाने से भी नहीं चुकते पिछले दिनों इनके भ्रस्टाचार को उजागर करने पंचायत गये दो पत्रकारों में से एक को महोदय ने सरपंच से झूठी रिपोर्ट दर्ज़ करा कर जेल भेजवा दिया गया जबकि ग्रामीणों के बुलावे पर गए पत्रकारों के समर्थन में कुछ पंचो व ग्रामीणों के द्वारा सरपंच सचिव की शिकायत भी थाने में की गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।