Home वायरस आमगांव बड़ा के टीकाकरण केन्द्र में मात्र दो घंटे में ही हुआ...

आमगांव बड़ा के टीकाकरण केन्द्र में मात्र दो घंटे में ही हुआ वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा ग्रामीणों में दिखा उत्साह- 18 प्लस के 50 लोगों ने करवाया वैक्सीनेशन……..

18 वर्ष से अधिक के नागरिकों को कोविड- 19 का टीका लगना शुरू होने पर खुशी जाहिर की

203
0


नरसिंहपुर, 10 जून 2021. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गुरूवार 10 जून को जिले की ग्राम पंचायतों व स्कलों में बनाये गये टीकाकरण केन्द्रों में कोविड- 19 के टीकाकरण के 37 सत्र आयोजित किये गये हैं। इस दौरान वैक्सीनेशन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
         जिले के करेली ब्लॉक के तहत ग्राम आमगांव बड़ा में प्राप्त कोविड- 19 वैक्सीन के 60 डोज लगाने का टारगेट मात्र दो घंटे में ही पूरा कर लिया गया। यहां 18 प्लस वाले 50 व 45 प्लस वाले 10 लोगों ने अपना वैक्सीनेशन कराया।
         ग्रामीणों ने कहा कि अब वे वैक्सीन लगवाने के बाद स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने 18 वर्ष से अधिक के नागरिकों को कोविड- 19 का टीका लगना शुरू होने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और अन्य सावधानियों के साथ- साथ वैक्सीन लगवाना भी बहुत जरूरी है। इसलिए 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग वैक्सीन जरूर लगवाएं और जिले के साथ-साथ देश-प्रदेश को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने में सहभागी बनें।
         ग्रामीणों ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। अपना वैक्सीनेशन जरूर करवायें। वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोरोना गाइड लाइन का पालन करें।
कोरोना वालेंटियर्स का रहा भरपूर सहयोग
         जिले में वैक्सीनेशन के कार्य में कोरोना वालेंटियर्स अपना भरपूर सहयोग दे रहे हैं। वे ग्रामीणों के बीच जाकर उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहें हैं। ग्राम आमगांव बड़ा में कोरोना वालेंटियर्स श्री राजेश जैन, श्री राजेश सराठे, श्री गगन गुप्ता, श्री शिवा गुप्ता, श्रीयंक सोनी, श्री अर्पित पाटकार आदि ने अपना सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here