जिला कोरिया में सोशल मीडिया के नाम पर पोर्टल बना कर तरह तरह के तरीके से अधिकारियों से पैसा निकाल रहे है। जिसमें नई पीढी के लोगों के पास खाने का ढिकाना नही था जो कि आज समाचार लिखने में एैसा मालूम पडता है कि कितने पहुंचे हुए बडे पत्रकार है। क्योकि पूर्व में बैकुन्ठपुर जनपद में समुह के नाम से दलाली करते थे वह लोग आज ज्योत्सना टोप्पो के स्थानांतरण पर लिख रहे है व दलाली कर रहे है वह सब संविदा पर नियुक्ति वाले है सी एम ओ के कार्यकाल में सूत्रों द्वारा मालूम पडा कि बिना पैसे के मकान की अनुमति एवं बिना कमीशन के बिल भी नही पास होते थे जबकि पूर्व सी एम ओ के कार्यकाल में जितने भी निर्माण कार्य हुए है घटिया किस्म के कार्य को देखा जा सकता है एवं जांच किया जा सकता है इनके कार्यकाल में जो घटिया कार्य हुए है जिसकी वशिष्ठ टाइम्स के समाचार पत्र के माध्यम से 2020 में घटिया निर्माण का समाचार प्रकाशित किया गया था जिस सी एम ओ की बात की जाए तो जितने लोग नगर पालिका पार्षद थे सब उनसे नाखुश रहते थे बैकुन्ठपुर के नगरवासियों के साथ भी उनका व्यवहार सही नही था नगरवासियों ने जब उनका स्थानांतरण सुना तो लोगों ने राहत की सांस ली जो भी व्यक्ति हडताल का जो नाटक कर रहे है वह सभी संविदा नियुक्ति के कर्मचारी है इन लोगों के उपर कोरिया प्रशासन एैसे संविदा कर्मचारियों के उपर कार्यवाही करें।
✍ नगर पालिका के सी एम ओ का स्थानांतरण……..
वशिष्ठ टाइम्स के समाचार पत्र के माध्यम से 2020 में घटिया निर्माण का समाचार प्रकाशित किया गया