जिला कोरिया मुख्यालय बैकुन्ठपुर में एक आश्चर्य जनक घटना देखने को मिली जो कि नगर पालिका चुनाव नजदीक में है। एैसा व्यक्ति कौन है ?जिसनें 20 वार्डों में से सिर्फ 1 एवं 10 वार्ड में ही लडडू बांटे ?जबकि सामान्य वर्ग वार्ड में सामान्य को लडना चाहिए वार्ड पिछडा में पिछडे को लडना चाहिए आदिवासी वार्ड में आदिवासी एवं हरिजन वार्ड में हरिजन को लडना चाहिए पर चुनाव में उम्मीदवार अपनी अपनी तानाशाही के आधार पर चाहे जहां से लडने को तैयार हो रहे है सोचने वाली बात है कि हर पांच साल में चुनाव होते है तो कभी भी एैसा कृत्य देखने को नही मिला जो कि चुनाव से पहले ही सिर्फ दो वार्डो में लडडू के डिब्बे बांटे गए लडडू बांटने वाले व्यक्ति ने वार्ड के लोगों को मूर्ख व लालची समझकर एैसे कृत्य करके दोनों वार्डो को शर्मसार कर दिया क्योकि अपने मेंहनत का पैसा व्यक्ति सोच समझकर खर्च करता है पर हराम का पैसा आया हुआ लूटाने में दर्द नही होता अभी नगरपालिका के चुनाव की तिथि घोषित नही हुई है उससे पहले मतदाता को हर तरीके से धन बल ,सत्ता बल ,गुंडा गर्दी बल एवं प्रशासन बल का भी उपयोग किया जा सकता है लोगों को लालच दिलाकर साम ,दाम ,दंड ,भेद का भरपूर उपयोग किया जाएगा बैकुन्ठपुर की जनता का कहना है कि अपने शहर को एैसे गुंडों से बचाकर रखना जरूरी है। एक बार धोखा खाना मतलब बैकुन्ठपुर की जनता को पांच साल की सजा काटना है।
✍ बैकुन्ठपुर ;शहर हमारा है इसको लूटने से बचाएं…….
1 एवं 10 वार्ड में ही लडडू बांटे एैसा व्यक्ति कौन है ?