जशपुर के अन्तर्गत ब्लॉक कुनकुरी में थाना प्रभारी सुनील सिंह का बगीचा स्थानांतरण हुआ है ऐसे अपने कार्य में दायित्व रखने वाले लोगों के दिल के अन्दर की बात भांप लेने वाले ऐसे शासकीय कर्मचारी बहुत कम मिलेगें। कोरिया जिला से केनापारा के निवासी इनके द्वारा कोरिया एवं वर्तमान में एम.सी.बी. में भी अपनी सेवा हर थाने में दे चुके है। ऐसे धार्मिक प्रवृत्ति विचारधारा का व्यक्ति किसी को भी गलत ढंग से परेशान करना या सताकर किसी से पैसा लेना भी उनके विचारधारा में नहीं है। जिस व्यक्ति के विचारधारा धार्मिक रूप से होगी, वह कभी भी किसी को सताकर पैसा लेने का विचार नहीं सोचता है। आज उनके द्वारा रायपुर से लेकर कुनकुरी जशपुर में ऐसे व्यक्ति बहुत कम मिलेंगे। आज अपनी कार्य कुशलता को देखते हुए। लोगों में चर्चा इस बात की होती है कि, पुलिस में ऐसे पुरूष कम पाये जाते है। इसलिए वह स्वतंत्र रूप से किसी भी थाने में जाने को तैयार हो जाते है। कुनकुरी ब्लॉक में इस बात की लोकप्रियता का हासिल करने वाले थाना प्रभारी का चर्चा का विषय बन गया है। न किसी का दबाव, न किसी अधिकारी का चापलूसी करना उनके स्वभाव में नहीं है। उनका कहना है कि, सेवा करना है मेरा कर्तव्य है चाहे छत्तीसगढ़ में कहीं पर भी मेरा स्थानांतरण हो जाये।
कुनकुरी से प्रभारी का थाना बगीचा में स्थानांतरण…….
जशपुर के अन्तर्गत ब्लॉक कुनकुरी में थाना प्रभारी सुनील सिंह का बगीचा स्थानांतरण हुआ है