पेट्रोल पहली बार 90 रुपये के पार चला गया है. आज लगातार 11वां दिन है जब पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं. दिल्ली में डीजल भी अपने रिकॉर्ड हाई के बेहद करीब है,
पेट्रोल और डीजल की कीमतें आज लगातार 11वें दिन बढ़ीं हैं. पेट्रोल अब 90 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है. डीजल ने गुरुवार को ही 80 रुपये प्रति लीटर का स्तर पार कर लिया था, आज भाव 80.60 रुपये प्रति लीटर हैं.
दिल्ली में भी पेट्रोल 31 पैसे महंगा होकर 90.19 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जो कि एक नया रिकॉर्ड है. मुंबई में भी पेट्रोल 30 पैसे महंगा होकर 96.62 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है, कोलकाता में पेट्रोल आज 91.41 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है और चेन्नई में आज पेट्रोल का भाव 92.25 रुपये प्रति लीटर है. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल का रेट देश में सबसे अधिक 100 रुपये प्रति लीटर से भी ज्यादा महंगा मिल रहा है.