Home छत्तीसगढ़ न उद्योगपति हूं, न पढ़ा लिखा हूं, मैं किसान हूं, जानिए मंत्री...

न उद्योगपति हूं, न पढ़ा लिखा हूं, मैं किसान हूं, जानिए मंत्री कवासी लखमा ने क्यों दिया ये बयान

न उद्योगपति हूं, न पढ़ा लिखा हूं, मैं किसान हूं, जानिए मंत्री कवासी लखमा ने क्यों दिया ये बयान

169
0

जांजगीर: वाणिज्य औऱ उद्योग विभाग ने शुक्रवार को जांजगीर में जिला स्तरीय उद्यम कार्यशाला का आयोजन किया ​था। इस कार्यक्रम में प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान मचंत्री कवासी लखमा ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि न उद्योगपति हूं, न पढ़ा लिखा हूं, मैं किसान हूं।

मंत्री कवासी लखमा ने जिला स्तरीय उद्यम कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने 2 साल 1 माह में उद्योग के लिए बेहतर काम किया। हमारी सरकार ने 2020 में उद्योग नीति बनाई, सरकार ने तय किया है कि बेरोजगारी दूर हो। सरकार बनने के बाद 40 हजार युवाओं को रोजगार मिला।

उन्होंने आगे कहा कि जांजगीर-चांपा जिले में उद्योग लगाने के लिए सरकार 60 फीसदी छूट देगी। तहसील स्तर पर रोजगार देने के लिए उद्योग विभाग तत्पर है, उद्योग लगाने के लिए कम कीमत पर जमीन दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here