जिला-कोरिया बैकुण्ठपुर में नगर निवेश का कार्यालय लोगों का चर्चा का विषय बन गया है, आज की तारीख में लोग ईमानदारी से अपने मकान का नव निर्माण भी नहीं करा सकते हैं, क्योंकि ऊपर से लेके निचे तक रिश्वतखोर बैठे हुए हैं, मकान निर्माण की अनुमति के लिए एस.डी.एम के बाबू से लेकर नगर निवेश एवं नगर पालिका तक से परमिशन लेना पड़ता है, ऐसे ही अभी ही हाल में नगर निवेश के सर्वेयर बजरंगी रात्रे का भी लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है, वशिष्ठ टाइम्स के संपादक से भी नव निर्माण मकान के परमिशन को लेकर सर्वेयर द्वारा रिश्वत मांगा गया, संपादक नें रिश्वत को लेकर लोगों में चर्चा की तब पता चला कि बैकुण्ठपुर में बिना पैसों के अनुमति नहीं मिलता है, रात्रे द्वारा मांगे गए रिश्वत को लेकर संपादक ने वर्तमान एस.डी.एम महोदय जी को भी मौखीक रुप से जानकारी दिया और अब संपादक द्वारा कोरिया कलेक्टर को भी लिखित रुप से शपथ पत्र के साथ रात्रे के कारनामों का शिकायत व जाँच कर कार्यवाही करने की मांग की जा रही है, सोचने वाली बात यह है कि कोरिया कलेक्टर के बगल में नगर निवेश के कार्यालय में इनता बड़ा भ्रष्टाचारी का खेल खेला जा रहा है प्रशासन का इससे बड़ा अपमान क्या हो सकता है।