Home घटना ✍ रेत ठेकेदार की मनमानी व दबंगई के खिलाफ वाहन मालिकों ने...

✍ रेत ठेकेदार की मनमानी व दबंगई के खिलाफ वाहन मालिकों ने भाजयुमो के साथ एसडीएम को सौंपा ज्ञापन……

बिना लीज के पूरे ऐरिया मे जमकर अवैध वसूली कार्यवाही की मांग

880
0

रवि शर्मा सोनहत…….

सोनहत: सोमवार को रेत ठेकेदार के मनमाना वसूली व दबगई से तंग आकर दर्जनों वाहन मालिक, ग्रामीण व भाजयुमो कार्यकर्ता अनुविभागीय अधिकारी एवं सोनहत थाना में सिकायत करने पहुंचे। जानकारी देते हुए वाहन मालिकों ने बताया कि रेत खदान समूह डि-1 तेलिमुड़ा रकबा १५ हे. जो कि उत्तम कुमार भानु द्वारा लिया गया।

लेकिन कारण वस इस खदान को पेटी ठेकेदार मनेन्द्रगढ़ के एक काग्रेसी बड़े नेता चला रहे हैं। जब से लीज जारी हुआ है तब से काग्रेसी नेता द्वारा अपने कर्मचारियों से मनमाना वसूली करवाया जा रहा है। आरोप लगाते हुए वाहन मालिकों ने कहा कि ठेकेदार के गुडे हमसे मनमानी वसूली करते हुए एक टैक्टर ट्राली रेत की किमत १२००रु.व एक मिनी हाईवा कि किमत २०००रु बड़े दबगई से वसूलते हैं, जबकि खनिज विभाग द्वारा जारी किए गए पीट पास पर्ची पर उस मूल्य को दर्शाते भी नहीं है, पर्ची मे मात्र घ.मी कि मात्रा लिखते हैं, काभी दबाव बनाने के बाद पर्ची मे केवल घ.मी दर को ही लिखते हैं। साथ ही ठेकेदार के द्वारा एक और लाल पर्ची चलाई जा रही है, जिसमें किसी प्रकार का कोई सील मुहर नहीं लगाई गई है।उस पर्ची कि किमत प्रत्येक ट्रेक्टर५००रु वसूला जाता है।

मात्र १५ हे. का ठेका तो पुरे क्षेत्र में दबगई क्यों?
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि सोनहत मुख्यालय का ग्राम पंचायत कैलाशपुर आश्रित ग्राम तेलिमुड़ा हस्दो नदी बहने का एक मार्ग है, यहां लगभग इतने क्षेत्र में नदी है कि किमत के हिसाब से यहां अरबों का वारा न्यारा हो सकता है। यह मंथन करने की बात है कि अवैध खनन को रोकने शासन प्रशासन द्वारा लिज जारी किया तो गया लेकिन तेलिमुड़ा के इस बड़े नदी में मात्र१५ हे. के क्षेत्र को ही क्यों लिज पर दिया गया? आखिर पूरी नदी को लीज पर क्यों नहीं दिया गया?आधे हिस्से को लीज मे देने का नतीजा यह हुआ कि आज पेटी ठेकेदार द्वारा शासन प्रशासन की आंख में धुल झोकते हुए पुरे मुख्यालय के रेत में अपना कब्जा जमाकर बैठ गया हैं। तथा बिना लीज के पूरे ऐरिया मे जमकर अवैध वसूली कर रहा हैं।

वाहन मालिकों के अवैध वसूली के सवाल पर ठेकेदार का जवाब

वाहन मालिकों ने बताया कि पर्ची पर बिना मूल्य अंकित किए जो पैसा लिया जाता है इस सम्बंध में हमारे द्वारा जब ठेकेदार से सवाल किया गया तो काग्रेसी नेता पेटी ठेकेदार द्वारा गोल मटोल जवाब देते हुए, अधिकारियों तथा उपर तक माल पहुचानी पड़ती हैं जैसा जवाब दिया गया।

आखिर उपर कहा तक माल पहुचाता है यह ठेकेदार ? वह कौन लोग हैं जो रेत के अवैध वसूली से अपना झोली भर रहे हैं?

रेत के मुल्य मे चार गुना बढ़ोतरी से क्या प्रभावित हुए
आपको बता दें कि रेत के मूल्य में चार गुना ज्यादा बढ़ोतरी होने से ग्राम पंचायतों के सभी निर्माण कार्य ठप्प हो गए हैं, प्रधानमंत्री आवास के निर्माण में धरती आसमान का अंतर आज पड़ रहा है, तथा अन्य कई निर्माण कार्य ऐसे हैं, जहां रेत की किमत मे उछाल के कारण प्रभावित हुए हैं।तथा गरीब लोग आज रेत खरीदने को सोना खरीदने जैसा महसूस कर रहे हैं।

ग्रामीणों व वाहन मालिकों ने क्या रखी मांग
सौपे गए सिकायत के दौरान वाहन मालिकों ने मांग कीया है कि लोकल ट्रेक्टरों वाहनों जो कि ग्राम पंचायतों, विकास कार्यों में ट्रेक्टर चला कर अपना रोजीरोटी व जीवनउपार्जन कर रहे हैं उन्हें पूर्णतः कर रहीत किया जाए।
तथा ठेकेदार द्वारा अपने क्षेत्राधिकार मे रहकर पीटपास काटा जाए जगह जगह वाहन रोक कर दबंगई न किया जाए।

भाजयुमो मण्डल उपाध्यक्ष ने कहा*

सिकायत के बाद भाजयुमो उपाध्यक्ष मनोज साहू ने बताया कि हमें कुछ दिनों से जानकारी मिल रही थी कि रेत ठेकेदार के द्वारा मनमानी किया जा रहा है, कई वाहन मालिकों से अवैध वसूली किया जा रहा है।तथा रेत की महगाई से तंग आकर ग्रामीणों भी परेशान हैं , पुरी वास्तु स्थिति से अवगत हो कर हमने ठेकेदार से बात भी किया था पर ठेकेदार हमारी सुनने को तैयार नहीं था। समस्या को देखते हुए हमने वाहन मालिकों व ग्रामीणों की मांग पर उनका साथ देते हुए अधिकारीयो से सिकायत किया है, मनोज ने बताया कि सिकायत मे थाने तथा एसडीएम सोनहत को मामले में एक सप्ताह के अंदर जांच कर हमने कार्यवाही की मांग कि है, दिऐ गए समयानुसार समस्या का सामधान एवं हमारी मांग पूरा नहीं हुआ तो हम अपने मण्डल अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष तथा सोनहत क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य से चर्चा कर ठोस कदम चक्काजाम व आदोलन जैसे कार्यक्रम करने की रणनीति बनाऐंगे।

जांच कर कार्यवाही किया जाऐगा-एसडीएम

इस दौरान सोनहत एसडीएम प्रशांत कुशवाहा ने वाहन मालिक व ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि ज्लद ही मामले की जांच कर गलत पाए जाने पर कार्यवाही करेंगे। आगे से क्षेत्राधिकार से बाहर या अवैध वसूली ठेकेदार द्वारा किया जाए तो हमें सूचना दिजिए हम तत्काल स्पाट पर पहुंच जाऐंगे।

आपको बता दें कि रेत खदान से सटे ग्राम पंचायत केशगवां, बेलिया, कैलाशपुर के संरपच सहित इस क्षेत्र कि ज.प.सदस्य के साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने सिकायत पत्र मे हस्ताक्षर कर कार्यवाही की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here