Home छत्तीसगढ़ ✍ गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान की सीमा में बिना अनुमति चल रहा पंचायत...

✍ गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान की सीमा में बिना अनुमति चल रहा पंचायत का निर्माण कार्य…………

गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुंठपुर को प्रदेश का चौथा टाइगर रिजर्व घोषित किया

316
0

रवि शर्मा सोनहत……

सोनहत- गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान की सीमा में बिना अनुमति पंचायत का निर्माण कार्य धड़ल्ले से जारी है आपको बता दें कि हाल ही में गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुंठपुर को प्रदेश का चौथा टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है इस लिहाज से यहां वन्य जीव और जंगल की सुरक्षा हेतु नियम और कड़े कर दिए गए हैं हाल ही में यहां सुरक्षा की दृष्टि से इलेक्ट्रॉनिक बूम बेरियर प्रवेश द्वार मेंड्रा और रामगढ़ में लगाया गया है लेकिन इन सबके बिल्कुल उलट पार्क परिक्षेत्र की सीमा से लगी पंचायतों के द्वारा मनमाने ढंग से परिक्षेत्र के अंदर बिना अनुमति निर्माण तो कराया ही जाता है साथ ही यहां की खनिज संपदा का जमकर दोहन किया जाता है और मटेरियल के नाम पर मोटी कमाई की जाती है

2017-018 47 नग बोल्डर चेकडेम का बिल


ताजा मामला ग्रामपंचायत रामगढ़ का है जहां पंचायत के द्वारा पार्क परिक्षेत्र रामगढ़ की सीमा के अंदर बसे गांव तुर्रीपानी के पास एक नाले में मनरेगा के तहत गैबीयन स्ट्रक्चर का निर्माण जंगल के बोल्डर से कराया जा रहा है और बोल्डर का परिवहन भी कार्य में लगे मनरेगा मजदूरों से करा कर परिवहन के नाम पर मोटी मलाई अंदर करने की तैयारी में है और संबंधित अधिकारी भी आंख मूंदकर ऐसे कार्यों को बढ़ावा दे रहे हैं जाहिर है कमीशन भी मोटा ही होगा।
पत्थर जंगल का बिल भतीजे का आपको बता दें कि इसी तरह 2017-018 में भी पार्क परिक्षेत्राधिकारी की बिना अनुमति के इसी नाले पर पंचायत सचिव ने 47 नग बोल्डर चेकडेम का निर्माण कराया गया था और बोल्डर परिवहन के नाम पर अपने भतीजे का बिल लगा कर लगभग तीन लाख रुपये अंदर कर लिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here