रवि शर्मा सोनहत…..
सोनहत- मिनी स्टेडियम में 7जनवरी से चल रही फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिदिन दर्शकों की संख्या में इजाफा हो रहा है और काफी संख्या में दर्शक चल रहे मैचों का आनंद लेने मिनी स्टेडियम में आ रहे हैं आपको बता दें ये आयोजन ब्लॉक यूथ कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र साहू तथा नवनियुक्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिंह के नेतृत्व में संचालित हो रहा है
यहां खेलने आने वाली टीमों को भी आयोजन कमेटी के द्वारा भरपूर सहयोग व सुविधा दी जा रही है कल हुए मैच में पहला मैच सोनहत व आमापारा के मध्य खेला गया काफी रोमांचक रहे मुकाबले में आमापारा की टीम पेनाल्टी शूटआउट में एक गोल से विजयी रही इसी तरह दूसरे मैच का भी फैसला पेनाल्टी के जरिए ही हुआ जिसमें आनी व घुघरा के बीच हुए मुकाबले में घुघरा की टीम ने एक गोल से जीत दर्ज की।
पहली बार हुआ पतंग प्रतियोगिता का आयोजन मकर संक्रांति के पर्व पर सोनहत में पहली बार पतंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें लगभग पचास प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया जिसमें पहले नंबर पर सोनहत के हरिओम साहू तथा दूसरे स्थान पर सोनहत के ही भुवन साहू रहे आपको बता दें कि ये पूरा आयोजन यूथ कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र साहू के नेतृत्व में संचालित हुआ क्षेत्र के लोगों ने इसकी काफी सराहना की है और कहा कि ऐसे आयोजनों में प्रेम,भाईचारे और मनोरंजन का भरपूर समागम होता है अतः समय समय पर ऐसे आयोजन होने चाहिए।