

सभा में अंबिका सिंह देव ने भी भाषण दिया, उन्होने अपने भाषण मेें कहा की मैं बैकुण्ठपुर कोरिया में ही रहकर कोरिया की जनता की सेवा करूंगी, उन्होने कहा की मैं सालों तक विदेश में जरूर रही हूँ लेकिन अब मै कोरिया में ही रहुंगी और आप सब की सेवा करूंगी, और कहा की मेरे बेटे और आप सबके दामाद विदेश में रहते हैं इसलिए मैं उनसे मिलने विदेश जाऊंगी लेकिन 1 हप्ते 10 दिन में वापस आ जाऊंगी, यह कहकर जनता को विश्वास दिलाया, उन्होने कहा की आप सबके कुमार साहब आपके दिलों में बसते हैं, और जनता से कहा की आप सब का साथ मुझे 20 तारीख तक ही नहीं आगे भी चाहीए, पहले मेरे बाबा रामानुज प्रताप सिंह देव कोरिया को सुनहरा बनाने का सपना देखा करते थे फिर मेरे काका कुमार साहब सपना देखा करते थे और अब मै देख रही हूँ, और अब मैं कोरिया की जनता की सेवा करूंगी इत्यादि बातों को कहा। सभा में सभी नेतागणों ने जनता को संबोधित किया और 20 नवम्बर को काॅग्रेंस के पक्ष में मतदान करने की अपिल की।

