Home राजनिति अंबिका सिंह देव ने कहा………..

अंबिका सिंह देव ने कहा………..

543
0

बैकुण्ठपुर की चुनावी सभा
जिला-कोरिया बैकुण्ठपुर घड़ी चैक में 18 तारीख को काॅग्रेंस पार्टी ने चुनाव की आखरी सभा रखी, और कोरिया पैलेस से सभा तक पद रैली निकाली गई जिसमें काॅग्रेंस के सभी नेता एवं कार्यकर्ता भी सामिल थे और काॅग्रेंस की प्रत्याशी श्रीमती अंबिका सिंह देव भी थीं, सभा में काॅग्रेंस के सभी नेताओं ने एक-एक कर भाषण दिया, काॅग्रेंस पार्टी के सचीव योगेश श्ुाक्ला ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा रमन सिंह ने 15 साल तक किसानों का पुरा बोनस खाते आए हैं और जब चुनाव का समय आया तो बोनस देने की बात करते हैं, ये है स्वार्थी सरकार, उन्होने भाजपा के प्रत्याशी भईया लाल राजवाड़े पर निशाना साधा और कहा की 10 सालों में भईया लाल नें सिर्फ अपात्रों को स्वेक्षानुदान ही बांटा है बाकी कुछ विकास नहीं किया है।
सभा में अंबिका सिंह देव ने भी भाषण दिया, उन्होने अपने भाषण मेें कहा की मैं बैकुण्ठपुर कोरिया में ही रहकर कोरिया की जनता की सेवा करूंगी, उन्होने कहा की मैं सालों तक विदेश में जरूर रही हूँ लेकिन अब मै कोरिया में ही रहुंगी और आप सब की सेवा करूंगी, और कहा की मेरे बेटे और आप सबके दामाद विदेश में रहते हैं इसलिए मैं उनसे मिलने विदेश जाऊंगी लेकिन 1 हप्ते 10 दिन में वापस आ जाऊंगी, यह कहकर जनता को विश्वास दिलाया, उन्होने कहा की आप सबके कुमार साहब आपके दिलों में बसते हैं, और जनता से कहा की आप सब का साथ मुझे 20 तारीख तक ही नहीं आगे भी चाहीए, पहले मेरे बाबा रामानुज प्रताप सिंह देव कोरिया को सुनहरा बनाने का सपना देखा करते थे फिर मेरे काका कुमार साहब सपना देखा करते थे और अब मै देख रही हूँ, और अब मैं कोरिया की जनता की सेवा करूंगी इत्यादि बातों को कहा। सभा में सभी नेतागणों ने जनता को संबोधित किया और 20 नवम्बर को काॅग्रेंस के पक्ष में मतदान करने की अपिल की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here