रायपुर। नगर निगम रायपुर में राजस्व वसूली करने के लिए अब महिला स्वसहायता समूह से मदद ली जा रही है। समूह की महिलाएं घर-घर जाकर संपत्तिकर डिमांड नोटिस और पर्चा वितरित कर रही हैं। साथ ही घर में मकान मालिक की अनुपस्थिति में दरवाजे के सामने डिमांड नोटिस चस्पा भी किया जा रहा है।
इधर निगम ने बड़े बकायादारों से सभी करों की अदायगी नहीं करने वालों पर कुर्की की कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि निगम को इस साल 135 करोड़ राजस्व वसूली की जानी है, लेकिन अभी तक आधा ही राजस्व वसूली कर पाया है। निगम के पास अब लगभग दो माह का समय बचा है। ऐसे में राजस्व वसूली को बढ़ाने के लिए स्वसहायता समूह की महिलाओं को इस कार्य में लगा दिया है। कुछ दिन पहले एमआइसी की बैठक में राजस्व वसूली का कार्य निजी कंपनियों को सौंपने का प्रस्ताव लाया गया था। ऐसे में कई पार्षदों ने निजी कंपनियों से राजस्व वसूली कराने के प्रस्ताव का विरोध किया था।
शुक्रवार को राजस्व वसूली के आंकड़े: निगम जोन एक की राजस्व विभाग की टीम ने शुक्रवार को 60 करदाताओं से दो लाख 77 हजार 536 रुपये राजस्व वसूला है। जोन दो की राजस्व विभाग की टीम ने 42 करदाताओं से तीन लाख एक हजार 348 रुपये, जोन तीन की टीम ने 45 करदाताओं से तीन लाख 51 हजार 531 रुपये, जोन चार की टीम ने 46 करदाताओं से पांच लाख 42 हजार 884 रुपये, जोन पांच की टीम ने 80 करदाताओं से तीन लाख 64 हजार 807 रुपये, जोन छह की टीम ने 75 करदाताओं से दो लाख 30 हजार 230 रुपये, जोन सात की टीम ने 40 करदाताओं से एक लाख 98 हजार 73 रुपये, जोन आठ की टीम ने 120 करदाताओं से पांच लाख 40 हजार 14 रुपये, जोन नौ की टीम ने 88 करदाताओं से 11 लाख 32 हजार 970 रुपये और जोन 10 की टीम ने 82 करदाताओं से दो लाख 77 हजार 962 रुपये वसूले।