Home छत्तीसगढ़ ✍ गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान में जमकर हो रहा खनिजों का दोहन रक्षक...

✍ गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान में जमकर हो रहा खनिजों का दोहन रक्षक ही भक्षक बनकर लूट रहे खनिज संपदा…………

इस बारे संबंधित परिक्षेत्राधिकारी से बात हुई तो उन्होंने कहा अभी व्यस्त हूँ बाद में बात करेंगे

284
0

रवि शर्मा सोनहत……..

सोनहत- गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुंठपुर में निर्माण कार्यों के नाम पर खनिज संपदा का जमकर दोहन किया जा रहा है और ये काम कोई और नहीं बल्कि विभाग स्वयं कर रहा है

आपको बता दें कि राष्ट्रीय उद्यान को हाल ही में प्रदेश का चौथा टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है और नियमों में सख्ती आ गई है पर ताज्जुब की बात है कि इन बेशकीमती खनिज संपदा और खूबसूरत जंगल की प्राकृतिक नैसर्गिकता को बनाए रखने का जिम्मा जिन जिम्मेदारों के मजबूत कंधों पर है वे ही इसे मिटाने पर तुले हैं ताजा मामला पार्क परिक्षेत्र सोनहत का है जहां के मझगवां सर्किल में चार नग रपटा का निर्माण किया जा रहा है जहां जंगल से ही गिट्टी,रेत,बोल्डर,आदि का अवैध उत्खनन कर आनन फानन में काम को नव पदस्थ रेंजर महेश कुमार टुंडे के नेतृत्व में कराया जा रहा है और इन कार्यों में अवरोध उत्पन्न करने वाले कुछ वृक्षों को भी काटा गया है जबकि पार्क परिक्षेत्र के आस पास निवासरत ग्रामीणों को जंगल से सूखी लकड़ी तक लाने की मनाही है और पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाती है वहीं जब निर्माण कार्यों की बारी आती है तो यही अधिकारी धड़ल्ले से उन्ही बेशकीमती खनिज संपदाओं का दोहन करते हैं और मोटी कमाई करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here