रायपुर: 30 दिसंबर को माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने 12वीं पूरक परीक्षा-2020 का परिणाम जारी किया था। इसके बाद कालेजों में दाखिले के लिए एक बार फिर आनलाइन पोर्टल खोलने की मांग की जा रही थी। अब स्नातक स्तर पर बीए, बीकाम, बीएससी, बीएससी होम साइंस, बीए क्लासिक्स समेत अन्य विषयों में दाखिले के लिए नौ से 14 जनवरी तक कालेजों और विश्वविद्यालयों का दाखिला पोर्टल खोला जाएगा।
स्नातकोत्तर स्तर पर एमए, एमकाम, एमएससी समेत अन्य कक्षाओं के लिए भी तारीख बढ़कर 14 जनवरी तक कर दी गई है। इसके अलावा डिप्लोमा और अन्य सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भी नौ से 14 जनवरी तक अंतिम अवसर मिलेगा। खासकर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के कालेजों और अध्ययनशालाओं में संचालित समस्त स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, एलएलबी, एलएलएम, बीएड, बीपीएड, एमएड, एमपीएड और अन्य सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने से वंचित रह गए छात्रों के लिए आनलाइन और आफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन प्राप्त कर प्रवेश लेने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है।
इस बार कोरोना काल में माशिमं के पूरक परीक्षा के परिणाम तीन महीने देरी से आए। दाखिले की तारीख बढ़ने से 12वीं पास 27,000 विद्यार्थियों को कालेज में नियमित पढ़ाई करने का मौका मिल पाएगा। दरअसल कालेजों में दाखिले की प्रक्रिया खत्म हो चुकी थी। बता दें कि हायर सेकंडरी पूरक परीक्षा-2020 में कुल 36 हजार 869 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे, जिनमें से 36 हजार 758 छात्रों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। इनमें से कुल 27 हजार 704 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, जो कुल परीक्षार्थियों का 75.36 प्रतिशत है।
10वीं पूरक परीक्षा में पास हुए बच्चों को कक्षा 11वीं में प्रवेश 20 जनवरी तक दिया जाएगा। स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम के निर्देश पर लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी संभागीय संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारियों को इस आशय का आदेश जारी कर दिया है।माशिमं की 10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन फार्म भी भरने की तारीख बढ़ाकर 15 जनवरी कर दी गई है। फिलहाल सामान्य शुल्क के साथ ही विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की ओर से आयोजित मुख्य, अवसर परीक्षा वर्ष 2021 में शामिल होने के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। विद्यार्थी प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अपने समीपस्थ अध्ययन केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा इसी महीने आयोजित की जाएगी। रविवि में 33 विषयों में पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। प्रवेश परीक्षा का आवेदन फार्म एक से 20 जनवरी, 2021 तक संबंधित शोध केंद्रों पर जमा होंगे। आवेदन रविवि की वेबसाइट पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन के साथ 500 रुपये का बैंक ड्राफ्ट भी लगेगा। परीक्षा के लिए सभी संबंधित विषयों की अध्ययनशालाओं को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने बीए बीएड, बीएससी बीएड पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए चौथी बार काउंसिलिंग निर्धारित की है। तीन बार काउंसिलिंग के बाद जो सीटें खाली हैं उन पर 16 से 22 जनवरी तक दाखिले के लिए काउंसिलिंग की जाएगी।निजी मेडिकल कालेजों के एमबीबीएस की एसटी कोटे की 62 सीटों के लिए पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया 11 जनवरी तक चलेगी।