बिलासपुर। रेल यात्रियों की सुवधाओं को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा 05688 अलीपुरद्वार- लोकमान्य तिलक पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है। यह गाड़ी केवल एक दिशा की ओर अलीपुरद्वार से दिनांक 13 एवं 15 नवम्बर, 2020 को इस गाड़ी का परिचालन होगा। इस गाड़ी में 02 एसी थ्री टायर, 10 स्लीपर, 02 जननेटर यान एवं 07 सामान्य सहित कुल 21 कोच रहेंगे। इस गाड़ी में कनफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी।
कोरोनावायर संक्रमण की वजह से पूरे देश में लंबे समय तक ट्रेनों का परिचालन रोका गया था। इसके बाद अनलॉक की प्रक्रिया के तहत सीमित रूट पर विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। अब पूजा और त्योहार के माहौल के बीच यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने अलग- अलग रूट पर पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है।
अलीपुरद्वार – लोकमान्य तिलक पूजा स्पेशल ट्रेन छत्तीसगढ़ में बिलासपुर और रायपुर दोनों प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरती है। कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए ट्रेनों में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करना होगा। यात्रियों को मास्क लगाकर सफर करना होगा और सैनिटाइजर का उपयोग करने के साथ- साथ साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा। सफर के लिए ट्रेन के स्टेशन पहुंचने से करीब एक घंटे पहले ही यात्रियों को स्टेशन पहुंचना होगा।