Home छत्तीसगढ़ ✍ शुभ दिन पर कीमती धातुओं की कीमत में आई गिरावट……….

✍ शुभ दिन पर कीमती धातुओं की कीमत में आई गिरावट……….

सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आते ही बाजार में उपभोक्ताओं की भीड़ भी बढ़ गई

232
0

रायपुर।शुभ दिन सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आ गई। बुधवार की तुलना में सोना 200 रुपये सस्ता होकर 52200 रुपये प्रति दस ग्राम(स्टैंर्डड) और चांदी प्रति किलो 64000 रुपये रही। सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि खरीदारी का यह काफी अच्छा मौका है। लोगों को इका फायदा उठाना चाहिए। अभी गहनों के नए कलेक्शन के साथ ही कीमतें भी कम है। अगस्त की तुलना में सोना 6000 रुपये और चांदी 12000 रुपये सस्ती हो गई है।

सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि गोल्ड लोन कंपनियां भी इन दिनों नई नई मार्केटिंग पालिसी बना रही है। सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आते ही बाजार में उपभोक्ताओं की भीड़ भी बढ़ गई। संस्थानों में ग्राहकों को बनवाई में विशेष छूट देने के साथ ही उपहार भी दिए जा रहे है। त्योहारी व शादी सीजन के हिसाब से गहनों के नए कलेक्शन उपलब्ध है। बाजार में सराफा व्यवसायी ब्रांडेड ज्वेलरी पर ग्राहकों को बहुत से लुभावने ऑफर भी दे रहे हैं। कीमती धातुओं की कीमत कम होने से लोगों के बीच धनतेरस के त्याेहार के दिन सोने और चांदी के गहने खरीदने का उत्साह भभी बढ़ा है।

धनतेरस इस साल दो दिन मनाया जा रहा है। इसके चलते गुरुवार के साथ ही शुक्रवार को भी बाजार गुलजार रहेगा। सराफा कारोबारियों का कहना है कि उपभोक्ताओं द्वारा पहले से बुकिंग भी करा ली गई है। साथ ही उस दिन के लिए तत्काल खरीदारी भी की जा रही है। संस्थानों में इसका ध्यान दिया जा रहा है कि किसी भी प्रकार से भीड़ की स्थिति न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here