Home वायरस ✍ कोरोना संक्रमण के चलते सरकार का फैसला दो राज्यों में नहीं...

✍ कोरोना संक्रमण के चलते सरकार का फैसला दो राज्यों में नहीं खुलेंगे स्कूल……

लॉकडाउन के बाद से देशभर में लंबे समय से स्कूल बंद हैं

205
0

नई दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बावजूद देश के कई राज्यों में स्कूलों को खोलने की इजाजत दे दी गई है, लेकिन तमिलनाडु और कर्नाटक में अभी स्कूल नहीं खोले जाएंगे। दोनों की राज्यों में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है, ऐसे में दोनों ही राज्य सरकारों ने फिलहाल स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मार्च में लगाए गए लॉकडाउन के बाद से देशभर में लंबे समय से स्कूल बंद हैं।

देश के कुछ राज्यों ने अनलॉक-4 के तहत 21 सितंबर से आंशिक रूप से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के लिए कक्षाएं चलाने की अनुमति दे दी थी, वहीं कुछ राज्यों ने बढ़ते संक्रमण के चलते स्कूल को फिर से नहीं खोलने का प्रयास किया था। केंद्र सरकार ने स्कूलों को खोलने का फैसला राज्य सरकार को दे दिया है। अब स्कूल खोलने का अंतिम फैसला राज्य सरकारें ही कर रही है।

कर्नाटक के शिक्षा मंत्री एस. सुरेश कुमार का कहना है कि राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते राज्य में फिर से स्कूल खोले जाने को लेकर कोई भी फैसला नहीं लिया गया है। स्कूलों को फिर से खोले जाने से पहले सभी पहलुओं पर विशेषज्ञों से चर्चा की जाएगी। उसके बाद मिले सुझावों के आधार पर ही स्कूल खोलने का फैसला लिया जाएगा।

तमिलनाडु में 16 नवंबर से कक्षा 9,10, 11 और 12वीं के छात्रों के लिए फिर से स्कूल खोले जाने थे, लेकिन अब राज्य सरकार अपना फैसला बदल दिया है। राज्य सरकार ने कहा कि राज्य में कई अभिभावकों ने फिर से स्कूल खोले जाने पर चिंता जताई थी। लेकिन कॉलेज और यूनीवर्सिटी तमिलनाडु में 2 दिसंबर से फिर खुलेंगे, लेकिन छात्रों की ऑनलाइन क्लास जारी रहेगी।

गौरतलब है कि अधिकतर राज्यों में स्कूलों को खोलने की अनुमित भले ही दे दी गई है, लेकिन छात्रों की मौजदूगी उत्साहवर्धक नहीं है। अभी भी अधिकांश छात्र स्कूल पहुंचने से कतरा रहे हैं और अधिकांश पालक कोरोना संक्रमण के भय के चलते अपने बच्चों को स्कूल भेजने के पक्ष में नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here